HRTC ड्राइवर भर्ती के लिए एक और चांस, छूटे अभ्यर्थी 26 से 28 के बीच ट्रायल के लिए बुलाए

By: कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर Dec 22nd, 2020 12:07 am

छूटे अभ्यर्थी 26 से 28 के बीच ट्रायल के लिए बुलाए बिलासपुर

हिमाचल पथ परिवहन निगम में चल रहे प्रारंभिक चालक परीक्षण से वंचित अभ्यार्थियों को एक और मौका दिया गया है। जिन अभ्यार्थियों को समय पर कॉल लैटर प्राप्त नहीं हुए हैं या फिर देरी से प्राप्त हुए हैं, उन्हें चालक परीक्षण का अंतिम चांस दिया गया है। संबंधित अभ्यर्थी 26 से 28 दिसंबर तक अपने मूल दस्तावेज सहित बिलासपुर डिपो की वर्कशॉप में पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षण में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर मंडल के प्रारंभिक चालक परीक्षण बिलासपुर डिपो की वर्कशॉप में एक दिसंबर 2020 से लिए जा रहे हैं।

 इसमें देहरा, बिलासपुर, ऊना और नालागढ़ क्षेत्र के करीब 2000 अभ्यार्थियों को चालक परीक्षण में भाग लेने के लिए कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से करीब 300 अभ्यर्थी चालक परीक्षण में भाग नहीं ले पाए हैं। ऐसे में निगम ने उन सभी अभ्यार्थियों को प्रारंभिक चालक परीक्षण के लिए अंतिम मौका दिया है। अगर किसी अभ्यर्थी को कॉल लैटर प्राप्त नहीं हुआ है या देरी से प्राप्त हुआ है या फिर कार्यालय द्वारा दी गई निर्धारित तिथि पर नहीं पहुंच पाएं, तो वे अभ्यर्थी 26 से 28 दिसंबर तक बिलासपुर डिपो की वर्कशॉप में अपने मूल दस्तावेज सहित सुबह नौ बजे पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि प्रारंभिक चालक परीक्षण प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जा सके। इसके उपरांत कोई भी टेस्ट नहीं लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App