आईटी हब में विकसित हो रहा मोहाली; प्रमुख सचिव उद्योग बोले, ग्लोबल लेवल पर लीडिंग आईटी प्लेयर के रूप में उभर रहा

By: निजी संवाददाता — मोहाली Dec 3rd, 2020 12:05 am

प्रमुख सचिव उद्योग बोले, ग्लोबल लेवल पर लीडिंग आईटी प्लेयर के रूप में उभर रहा

मोहाली जो तेजी से राज्य के अगले बड़े आईटी हब में विकसित हो रहा है और आईटी दिग्गजों जैसे इंफोसिस, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया, क्वार्क शहर की मजबूत उपस्थिति, बेस्टेक टावर्स शहर के बढ़ते कद का एक प्रमाण है। वैश्विक स्तर पर आईटी क्षेत्र में खिलाड़ी। प्रमुख सचिव निवेश संवर्धन, उद्योग और वाणिज्य और आईटी आलोक शेखर ने इन्फोसिस परिसर में अपनी यात्रा के दौरान किया और आईटी सिटी मोहाली में इन्फोसिस की विस्तार योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। आईटी सेक्टर को आगे बढ़ावा देने की पहल पर विस्तार से बताते हुए प्रधान सचिव ने कहा कि पंजाब सरकार गमाडा के माध्यम से आईटी सिटी में आईटी-आईटीईएस सेक्टर में भावी खिलाडि़यों के लिए भू-खंडों की पेशकश कर रही हैए जो एकीकृत दुनिया के साथ कला सुविधाओं का राज्य है  कक्षा का बुनियादी ढांचा।

 इसके अलावा, आईटी सिटी बहुत रणनीतिक रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, मोहाली के नज़दीक स्थित है और मौजूदा एयरोसिटी, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, प्रमुख अनुसंधान और शैक्षणिक संस्थानों से घिरा हुआ है, प्रधान सचिव ने कहा कि इस क्षेत्र में भारत के प्रमुख संस्थानों की उपस्थिति है। जैसे आईआईटी रोपड़ए इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च एनेशनल एग्री फूड बायोटेक्नोलॉजी इंस्टीच्यूट  मोहाली को एक आधुनिक इनोवेशन ध् तकनीकी हब के रूप में विकसित करने में मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान आईटी-आईटीईएस क्षेत्र में काफी वृद्धि हुई है और लगभग 600 करोड़ रुपये के मुकाबले में वित्त वर्ष 2018-19 में 345 करोड़ और  2017-18 में 120 करोड़।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App