नालागढ़ से जांच को भेजे 273 सैंपल

By: कार्यालय संवाददाता-नालागढ़ Dec 2nd, 2020 12:20 am

कोरोना महामारी के दौर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को नालागढ़ उपमंडल से 273 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें आरटीपीसीआर के 20, रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के 253 सैंपल शामिल हैं। नालागढ़ उपमंडल से अब तक 31,101 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें आरटीपीसीआर के 28,497, रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के 2298 व ट्रू नॉट के 306 सैंपल शामिल हैं। आरटीपीसीआर के नालागढ़ अस्पताल से आठ, सीएचसी बददी से 12, रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के नालागढ़ अस्पताल से 112, सीएचसी बद्दी से 83, ईएसआई काठा से 47 व सीएचसी रामशहर से 11 सैंपल शामिल हैं। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को लेकर उपमंडल प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग जहां पूरी तरह से मुस्तैद हैं।  वहीं लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं।

नालागढ़ उपमंडल से आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन टेस्टिंग व ट्रू नॉट के सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं। बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार व प्रशासन द्वारा लोगों को समय समय पर निर्देश जारी किए जा रहे हैं, वहीं उपमंडल प्रशासन द्वारा क्षेत्र में जागरूकता वाहन को भी चलाया हुआ हैं, जो लाउडस्पीकरों के माध्यम से प्रचार प्रसार करने में जुटा हुआ है और लोगों को मास्क भी बांट रहा हैं। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि नालागढ़ उपमंडल से मंगलवार को 273 सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से अब तक 31,101 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह मास्क पहने और दो गज की दूरी के नियम का पूर्ण रूप से पालन करें और अनावश्यक रूप से भीड़ न एकत्रित करें और जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App