सोनालिका ने लांच किया देश का पहला फील्ड रेडी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, यूरोप में किया गया है डिजाइन

By:  निजी संवाददाता — चंडीगढ़ Dec 25th, 2020 12:03 am

सोनालीका ट्रैक्टर्स ने देश का पहला फील्ड रेडी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर-टाईगर इलेक्ट्रिक लांच किया है जिसे यूरोप में डिजाइन किया गया है और देश में विकसित इस ट्रैक्टर का निर्माण धुंआ और शोर रहित खेती के लिये हुआ है। ष्लीडिंग ऐग्री एव्यूलूशन के अपने लक्ष्य के करीब आते हुये सोनालीका ट्रैक्टर दुनिया भर में अपने कस्टमाइज्ड और टेक्नोलॉजी से लैस प्रोडक्ट्स के साथ साथ कृषि मशीनीकरण को आगे लेकर जा रहा हैए जो मेक इन इंडिया ही नहीं मेड फॉर दि वर्ल्ड का भी एक सही उदाहरण है। नया लांच किया गया ट्रैक्टर पारम्परिक रुप से इस्तेमाल किये जाने वाले डीजल की तुलना एक चैथाई रनिंग लागत सुनिश्चित करता है जबकि यह एक अत्याधुनिक आईपी67 कंप्लायंट 25.5 किलावाट नैचुरल कूलिंग कॉम्पैक्ट बैटरी द्वारा संचालित है।

 यह ट्रैक्टर दो टन टोली के साथ काम करते समय 24.93 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और आठ घंटे की बैटरी बैकअप प्रदान करता है। ट्रेक्टर की बुकिंग अब शुरु हो चुकी है जोकि 5.99 लाख रुपए एक्स शोरूम में उपलब्ध है। ट्रैक्टर का निर्माण होशियारपुर स्थित सोनालीका विनिर्माण संयंत्र में किया जा रहा है। इस अवसर पर सोनालीका गु्रप के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने बताया कि सोनालीका का फील्ड रेडी टाईगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर देश के कृषि क्षेत्र को ओर अधिक गति देने के लिये प्रतिबद्ध है और 2030 तक इलेक्ट्रिक व्हिकल्स की शुरुआत के लिये भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना के अनुरुप है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App