यात्रियों की सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मोहाली ट्रैफिक पुलिस ने धन जुटा कर बनाई सड़क

By: निजी संवाददाता — मोहाली Dec 3rd, 2020 12:06 am

यात्रियों की सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मोहाली ट्रैफिक पुलिस ने पैचवर्क के माध्यम से एयरपोर्ट रोड के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के लिए अपने स्तर पर धन जुटाने के लिए एक अभिनव पहल की। इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए एसपी (ट्रैफिक) गुरजोत सिंह क्लेर ने कहा कि कुछ दिन पहले उसे पता चला कि जीरकपुर में छत गांव के पास एयरपोर्ट रोड पर गड्ढे थे, जो यात्रियों के लिए खतरा थे।

उन्होंने सभी यात्रियों के लिए सुखद और सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव की कामना करते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस मोहाली एसएसपी सतिंदर सिंह की देखरेख में नागरिकों के लिए सड़क यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ओमबीर सिंहए ट्रैफिक इंचार्ज, जीरकपुर और उनकी टीम ने सड़को के गड्ढों को भर दिया ताकि लोगों के साथ कोई दुर्घटना न हो और लोगों के लिए घातक साबित न हों। व्यक्तिगत योगदान के माध्यम से स्वेच्छा से कार्य किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App