आज से इन-इन जगहों पर लगेंगे कोरोना के टीके

By: Apr 21st, 2021 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना टीकाकरण व पंजीकरण हेतु 21 व 22 अप्रैल का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इन दो दिनों के दौरान चिन्हित स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना टीकाकरण व पंजीकरण किया जाएगा। सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से स्वयं स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर टीका लगवाकर खुद व अपने परिवार को सुरक्षित रखने का आहवान किया है। स्वास्थ्य खंड पुखरी में 21 व 22 अप्रैल को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एमसीएच मेडिकल कालेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, चनेड़ व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहो में कोरोना टीकाकरण होगा। स्वास्थ्य खंड तीसा में 21 अप्रैल को सिविल अस्पताल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झज्जाकोठी, उपस्वास्थ्य केंद्र लड़ान, थनेई कोठी व दयोला और 22 अप्रैल को सिविल अस्पताल तीसा, उपस्वास्थ्य केंद्र लड़ान, दयोला, डुगली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्हेल, बोंदेडी व झज्जाकोठी में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगें। स्वास्थ्य खंड किहार में 21 व 22 अप्रैल को सिविल अस्पताल सलूणी व किहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुंडला, ब्रंगाल व वांगल में टीकाकरण किया जा रहा है।

स्वास्थ्य खंड भरमौर में 21 अप्रैल को सिविल अस्पताल भरमौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला, उपस्वास्थ्य केंद्र कुआरसी, आंगनबाड़ी केंद्र पालनी और गुराड़ी और 22 अप्रैल को सिविल अस्पताल भरमौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली, प्रथमिक स्वस्थ्य केंद्र गरोला, उपस्वास्थ्य केंद्र सठली के तहत आंगनबाड़ी केंद्र गोशन, उपस्वस्थ्य केंद्र औरा के तहत आंगनबाडी केंद्र सल्ली, उपस्वास्थ्य केंद्र दयोल के तहत आंगनबाड़ी केंद्र कुलेठ में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य खंड चूडी में 21 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, मैहला, उपस्वास्थ्य केंद्र उटीप, कूंर, कलसुईं, ब्रेही और 22 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला और उपस्वास्थ्य केंद्र रजेरा, मंगला व जटकरी में टीकाकरण होगा। स्वास्थ्य खंड समोट में 21 अप्रैल को सिविल अस्पताल डलहौजी व चुवाड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, उपस्वास्थ्य केंद्र बहारी व रायपुर और 22 अप्रैल को सिविल अस्पताल डलहौजी, चुवाड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, उप स्वास्थ्य केंद्र पातका, गरनोटा, मोतला, बलेरा, ग्राम पंचायत खरगट व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगढ़ार में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App