एक दिन में निपटाओ शादी समारोह

By: Apr 1st, 2021 12:11 am

जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीसी देवश्वेता बनिक ने जारी किए आदेश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—हमीरपुर
जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से नई बंदिशें लागू कर दी गई हैं। उपायुक्त देवश्वेता बनिक की ओर से शुक्रवार देर सायं इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए। नए बंदिशों में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने शादी समारोहों से संबंधित नियमों को और सख्त कर दिया है। जिला हमीरपुर के लिए जारी नए आदेश के अनुसार अब शादियों में दुल्हा-दुल्हन और आयोजकों समेत अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं। यह संख्या आयोजन की शुरुआत से समापन तक की अवधि के लिए निर्धारित की गई है।

इसमें किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। बता दें कि पहले यह अनुमति 50 लोगों तक थी। नए आदेशों के अनुसार अब शादी समारोह को एक दिन में ही निपटाना होगा। यह आयोजन किसी भी सूरत में एक दिन से ज्यादा नहीं बढ़ाए जा सकेंगे। धाम और सामूहिक भोज पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। शादी समारोह के लिए आयोजकों को संबंधित एसडीएम से अनुमति लेनी होगी और एसडीएम स्थिति के पूर्ण आकलन के बाद ही अनुमति प्रदान करेंगे। इन समारोहों के पूर्व में दी गईं सभी अनुमतियां स्वतरू ही रद्द मानी जाएंगी। सभी एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को नए आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने और इसमें पंचायत जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने के आदेश दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App