पलासी में सुक्खू ने सुनीं समस्याएं

By: Apr 17th, 2021 12:21 am

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
‘विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कंडरोला पंचायत के पलासी गांव में जनसमस्याएं सुनी। स्थानीय पंचायतवासियों ने सड़क, बिजली, पानी-पेंशन आदि की समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक के समक्ष अपनी मांगे रखी। स्थानीय पंचायत वासियों के समस्याओं के निदान के लिए विधायक ने टेलीफोन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया।

विधायक सुक्खू टेलीफोन के माध्यम से अधिकारियों को कहा कि सभी ग्रामीणों की शिकायतों और समस्याओं का निराकरण संवेदनशीलता के साथ किया जाए ताकि ग्रामीणों को अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। कुछ समस्याओं का निपटारा विधायक ने मौके पर ही कर दिया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि वह हमेशा ही लोगों की समस्याओं के निदान के लिए तत्पर हैं। इस मौके पर विधायक सुक्खू ने कहा कि उन्होंने विधायक रहते प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तहत जलाड़ी से रैल चौक वाया फतेहपुर के लिए तीन करोड़ 70 लाख, रंगस से बड़ा वाया रैल के लिए सात करोड़ 73 लाख रुपए और चमारडा से रत्तियां रोड के लिए दो करोड़ 26 लाख रुपए स्वीकृत करवाया था और अब यह तीनों सड़के बन कर तैयार हो गई हैं। विधायक सुक्खू ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार के फीते काटने का शौक नहीं है, उनका लक्ष्य और शौक नादौन के विकास को आगे बढ़ाना है जिसके लिए वह पूर्णतया प्रतिबद्ध है। इस मौके पर उनके साथ कैप्टन रत्न चंद, भीष्म चंद कटोच, गरीब दास, गुरनाम, जोगिंद्र, सूबेदार मेहर सिंह, सुरजीत सिंह, गुरदयाल, पृथ्वी पाल प्रेम सिंह, डॉक्टर किशोर चंद, महिला मंडल प्रधान तृप्ता, नीलम, पुष्पा, सुषमा व सुमना आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App