हमीरपुर में अरसे बाद जमकर बरसे मेघ

By: Apr 18th, 2021 12:05 am

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
जिला में शनिवार देर शाम शुरू हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से जरूर निजात मिली है।वहीं गेहूं कटाई के कार्य में जुटे किसानों की मुश्किल एक बार फिर बढ़ गई है। पहले ही सूखे की मार से जूझ रहे किसानों की फसलें बिना पानी के नष्ट हो चुकी हैं। अब बेमौसमी बारिश रही सही कसर को पूरा कर दिया है

।अचानक आई बारिश से किसानों की फसल खेतों में ही भीग गई। लोगों ने सोचा कि हर बार की तरह इस बार भी शायद मौसम उन्हें दगा दे जाएगा।ऐसे में उन्होंने काटी फसल को खेतों में रहने दियाए लेकिन देरशाम शुरू हुई रिमझिम बारिश से किसान समय पर फसलो को समेट नहीं पाए और फसल भीग गई।हालांकि बारिश सब्जियों की फसल के लिए काफी उपयोगी बताई जा रही है। क्योंकि लम्बे समय से अच्छी बारिश न होने से सब्जियों की फसल पर भी सूखे का खतरा मंडरा रहा था। जो कि बारिश होने से काफी हद तक राहत दिलाएगा। यही नहीं बेमौसमी बारिश ने लोगों को एक बार फिर ठंड का अहसास दिला दिया।बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से मौसम काफी ठंडा हो गया हैए लोगों को एक बार फिर गर्म कपड़ो का सहारा लेना पड़ा। बारिश के उपरांत लोग ठंड से जरूर ठिठुरते नजर आए। बारिश से लोगों को पानी की किल्लत से भी जरूर निजात मिलेगी। जल शक्ति विभाग की अधिक्तर पानी की स्कीमों में जलस्तर नीचे उतर चुका है। बारिश से जरूर गिरते जलस्तर पर भी विराम लगेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App