नघेता को 11 करोड़ की बिजली

By: Apr 15th, 2021 12:55 am

डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मंत्री सुखराम चौधरी ने दी जानकारी

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
समाज के हर वर्ग को समानता का अधिकार दिलाने में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर की अहम भूमिका रही है। यह बात ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बुधवार को पांवटा विधानसभा क्षेत्र के अंबोया में डा. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में कही। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जल्द ही आंजभौज क्षेत्र की सभी 11 पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक कर सभी छोटी-बड़ी समस्याओं को एक छत के नीचे सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंजभौज क्षेत्र के सभी महिला मंडलों को जल्द ही 21-21 हजार रुपए उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रयास से उच्चतम न्यायालय से पांवटा साहिब की 23 सड़कों के लिए फोरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त किया गया है तथा इस सफलता का श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जाता है।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बर्फबारी और बारिश न होने के कारण हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में 50 प्रतिशत कम बिजली उत्पादन हुआ है। फिर भी प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि किसी भी क्षेत्र में बिजली के कट नहीं लगेंगे। उन्होंने कहा कि नघेता में शीघ्र ही 11 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 33 केवी बिजली का कार्य शुरू किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने अंबोया पंचायत को सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 3.5 लाख देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर टापी ग्राम की नीमा देवी, नैना देवी, कमला देवी, रामलाल, सरोज, रंगी राम सहित कई लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ऊर्जा मंत्री के समक्ष ग्रहण की। इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष राजेश कुमार, बीडीसी सदस्य नीमा, पूर्व बीडीसी सदस्य शिवानी शर्मा और बनौर पंचायत के प्रधान कांशी राम, डांडा पंचायत के प्रधान देवराज चौहान, उपप्रधान राजेंद्र सिंह, अंबोया ग्राम पंचायत के ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App