132 यूनिट रक्त जुटा कमाया पुण्य

By: Apr 9th, 2021 12:55 am

अमित सिंगला सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने किया शिविर का आयोजन,तीनों कंपनियों के अलावा स्थानीय लोगों ने किया खूनदान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
रोटरी ब्लड बैंक व पीजीआई समेत अन्य अस्पतालों में रक्त की कमी को पूर्ण करने के मकसद से बद्दी की संस्था अमित सिंगला सोशल वेलफेयर फाउंडेशन रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में आयोजकों की तीनों कंपनियों के अलावा आसपास के उद्योगों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया जिसमें 132 यूनिट रक्त जुटाया गया। रोटरी ब्लड बैंक ने डा. रोली अग्रवाल के नेतृत्व में रक्त एकत्रित किया। डा. अग्रवाल ने कहा कि 18 से लेकर 60 बर्ष का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार रक्त दे सकता है और रक्त दान से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। बद्दी की सामाजिक संस्था अमित सिंगला सोशल वेलफेयर फाऊंडेशन दवारा काठा में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ शहरी भाजपा अध्यक्ष एवं वार्ड-छह से पार्षद तरसेम चौधरी ने किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता फउंडेशन के चेयरमैन डा. सुमित सिंगला व निदेशक रिशू सिंगला ने की। सिंगला ने बताया उनको चंडीगढ़ रोटरी ब्लड बैंक से फोन आया था कि अस्पतालों में रक्त की कमी हो गई है और घायलों, गर्भवती महिलाओं समेत अन्य मरीजों के लिए रक्त की जरूरत है। सोसायटी ने एक सप्ताह में बद्दी में रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया और आठ अप्रैल को क्योरटैक के संस्थापक स्व. अमित सिंगला के जन्मदिवस पर रक्तादान शिविर आयोजित किया।

दाड़लाघाट स्कूल में अंग्रेजी व हिंदी में होगी पढ़ाई
दाड़लाघाट। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में स्कूल प्रबंधन समिति ने फैसला किया है कि इस सत्र से छठी कक्षा से नौवीं कक्षा तक अंग्रेजी तथा हिंदी दोनों माध्यमों से छात्रों की पढ़ाई करवाई जाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव गौतम तथा स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान हेमराज ठाकुर ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में निरंतर घटती छात्रों की संख्या को देखकर एवं आम सभा में अभिभावकों द्वारा पारित किए गए, प्रस्ताव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। विद्यालय के डीपीई भोपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आजकल विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चली हुई है। विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम प्रारंभ होने के कारण विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है। जिस कारण इस सत्र में विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि होने की पूर्ण उम्मीद है। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान हेमराज ठाकुर ने कहा है कि अभिभावक अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाएं ताकि उनका कम खर्च पर सर्वांगीण विकास हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App