हर बूथ पर तैनात होंगे 15 किसान प्रहरी

By: Apr 21st, 2021 12:18 am

घुमारवीं के मिलन पैलेस में किसान मोर्चा की बैठक में बोले अक्षय भरमौरी

निजी संवाददाता-भराड़ी
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र किसान मोर्चा की बैठक घुमारवीं मिलन पैलेस में आयोजित हुई। जिसमें पूर्णकालिक विस्तारक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अक्षय भरमौरी विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों को किस तरह सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाए व किसान हितों की रक्षा कैसे की जाए इस बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। अक्षय भरमौरी ने बताया कि किस तरह कुछ संगठन किसानों को आंदोलन के रूप में गुमराह कर अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे व असली किसानों को बदनाम कर रहे उससे भी बचाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान कल्याण को लेकर, आय बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयासरत है, परतुं कुछ लोगों द्वारा गलत राजनीति कर किसानों को उकसाया व अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकी उस विषय को भी अन्नदाता किसानों के समक्ष प्रस्तुत करना हमारा दायित्व है। उन्होंने साथ में यह भी बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत भी पहली बार किसानों को सहायता दी गई फिर प्रश्न यह उठता है कि सरकार किसान विरोधी कैसे हो सकती है।

अत: इन सब बातों को लेकर हम सभी किसानों को हर गांव, पंचायत में जाकर किसान हितों की पैरवी करनी है व किसानों को जागरूक करना है जिसके लिए किसान मोर्चा हर बूथ पर 15 किसान प्रहरी तैयार करेगा जो किसानों की पैरवी व उन्हें मिलने वाले लाभों के बारे जागरूक करेगा। इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा देवेंद्र कानपुरी, प्रदेश सचिव संजीव उर्फ कुकी, अतुल, सुरेंद्र भारती, जसवीर सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी मदन राणा, प्रकाश, अनीश, राजीव, पृथ्वी चंद, सुदर्शन व संजीव उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App