बीबीएन में 167 को कोरोना

By: Apr 21st, 2021 12:21 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना बेकाबू हो गया है, सोमवार को बीबीएन में हुए कोरोना विस्फोट में एक साथ 167 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। छह वर्ष से 61 वर्ष के इन संक्रमितों में 80 फीसदी उद्योग कर्मी है, इसके अलावा स्थानीय लोग, पुलिस कर्मी व अन्य सरकारी कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए है। इन सभी के सैंपल 17 व 18 अप्रैल को लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट सोमवार शाम सीआरआई कसौली से आई जिनमें 167 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उपमंडल प्रशासन ने ज्यादातर संक्रमितों को उनके आवास स्थान पर आईसोलेट कर दिया है जबकि कुछेक मरीजों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है।

इसके अलावा संक्रमितों की कांटैक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक बीबीएन में कोरोना का कहर दिन व दिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को एक साथ 167 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है, यह संक्रमित संड़ोली, बिल्लांबाली, वर्धमान बद्दी, झाड़माजरी, सैनीमाजरा, न्यू नालागढ़, ढाना भाटिया, नालागढ़ के निजी स्कूल के कर्मचारी, महिला पुलिस थाना बद्दी, बसंती बाग, बरोटीवाला, स्वारमाजरा, कडूआना, नेंना अपार्टमेंट, सनसिटी अर्पाटमेंट, ओमेक्स अपार्टमेंट, काठा, नालागढ़ स्थित दवा उद्योग का कर्मचारी, भाटिया स्थित उद्योग का कर्मी, सल्लेवाल, दत्तोवाल, मानपुरा, हाउसिंग बोर्ड कालोनी बद्दी, किरपालपुर, लोदीमाजरा, गुरुमाजरा, खरुणी व नालागढ़ शहर के अलग अलग वार्ड के निवासी है। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने क्षेत्रवासियों से कोविड से बचाब के नियमों की पालना का आग्रह किया है, उन्होंने कहा कि लोगों को फेस मास्क के उपयोग, उचित पारस्परिक दूरी बनाए रखने के साथ-साथ टीकाकरण के लिए सक्रिय रूप से आगे आना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App