चंबा में कोरोना के 24 नए केस

By: Apr 21st, 2021 12:16 am

महामारी को मात देकर सात लोग हुए ठीक, एक्टिव केस 264

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
जिला चंबा में मंगलवार को 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है, जबकि सात लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों को चिन्हित कोविड केयर फेसिल्टी में शिफ्ट कर दिया गया है। कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर स्वस्थ हुए लोगों को होम आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ ही चंबा जिला में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 264 हो गई है। सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते सोमवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों से 901 सैंपल एकत्रित करके जांच के लिए मेडिकल कालेज की आरटी-पीसीआर लैब में भेजे गए थे।

जहां जांच में सात सैंपल पॉजिटिव 532 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। नौ सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। 353 सैंपल की अभी जांच चल रही है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से भी 347 सैंपल जांचे हैं। इनमें 17 सैंपल पॉजिटिव और 330 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उधर, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि मंगलवार को जिला में कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सात लोग स्वस्थ भी हुए हैं। उन्होंने लोगों से कोरोना बचाव को लेकर सरकार व प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित बनाकर खुद व अपने परिवार को सुरक्षित रखने का आह्वान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App