राजधानी में 35 नए केस आए सामने, 670 एक्टिव

By: Apr 17th, 2021 12:17 am

लोगों में फिर खौफ, जिला प्रशासन सतर्क

सिटी रिपोर्टर – शिमला
राजधानी शिमला में कोविड का हॉट स्पॉट बन चुका है। जिला में 11959 मरीज कन्फर्ड व 670 एक्टिव केस चल रहे हैं। लगातार जिला में बड़ रहे कोविड के मामलो से लोगों में भी हड़कंप मच गया है। उधर, शिमला मेें रोजाना मौत का आंकड़ा भी 3 से 4 पहुंच रहा है। फिलहाल शुक्रवार को शिमला में 35 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आए। इसके साथ ही शिमला में अभी कोविड से सबसे ज्यादा मौतें 298 हो चुकी है। बता दे कि राजधानी को कोरोना का हॉट स्पॉट इस वजह से भी माना जा रहा है क्योंकि कांगड़ा, सोलन ऊना के बाद शिमला जिला में ही सबसे ज्यादा मामले कोरोना वायरस के एक्टिव चल रहे है।

इसके साथ ही कंन्फर्ड केस में भी शिमला तीसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर कांगड़ा, दूसरे पर मंडी व तीसरे पर शिमला जिला है। फिलहाल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसके साथ ही पुलिस व जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर जाकर कोविड की गाइडलाइन को न मानने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही अमल में ला रही है। कोविड के बढ़ते मामलों का सबसे बड़ा कारण यह भी है कि यहां पर काफी संख्या में पर्यटक भी घुमने के लिए आते है। यही वजह है कि कोरोना के मामलों में लगातार राजधानी शिमला में हालात खराब होते जा रहे है। डर से अब लोगों ने भी घरों से बाहर निकलना छोड़ दिया है। लोगों को डर सता रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App