नालागढ़ में कोरोना के 381 मामले एक्टिव

उपमंडल में लगातार बढ़ रहा सक्रमितों का आंकड़ा, 3085 मामलों में से 2531 हो चुके हैं ठीक
कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
नालागढ़ उपमंडल में कोविड-19 के एक्टिव मामलो की संख्या अब पौने चार सौ पहुंच गई है। कोविड संक्रमितों का एक्टिव आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है और क्षेत्र में अब एक्टिव मामलों की सं या बढ़कर 381 हो गई है। उपमंडल में आए कुल 3085 मामलों में से 2531 लोग स्वस्थ हो चुके है, जबकि 136 अनेट्रेसेबल है और 123 लोगों को प्रदेश व जिला से बाहर भेजा गया है, वहीं 24 लोग काल का ग्रास भी बने है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अब उपमंडल प्रशासन द्वारा जहां सख्ती बढ़ा दी है, वहीं हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव शुरू करके इस प्रभावित इलाकों को सेनेटाइज करने का अभियान छेड़ दिया है, जबकि बिना मास्क पहनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नालागढ़ उपमंडल से करीब 61 हजार से अधिक सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें आरटीपीसीआर के 40 हजार से अधिक, रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के करीब 19 हजार व ट्रू नॉट के करीब 400 सैंपल शामिल है, जिनमें से 3085 लोग कोविड के सामने आए है।
नालागढ़ उपमंडल से आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन टेस्टिंग व ट्रू नॉट के सैंपल एकत्रित किए जा रहे है। बीएमओ नालागढ़ डॉ.केडी जस्सल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तन्मयता के साथ जुटा है और पॉजिटिव आए लोग दुरुस्त भी हो रहे है। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना के मामले बढऩे के साथ ही प्रशासन ने ऐहतियातन कदम उठा लिए है और सरकार द्वारा जारी आदेशों की पूरी तरह से अनुपालना सुनिश्चित बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बिना मास्क वालों पर अब कड़ी कार्रवाई हो रही है, वहीं हॉटस्पॉट इलाकों में सेनेटाइजेशन करने के लिए एमसी नालागढ़ व बद्दी के ईओ व बीडीओ को नोडल आफिसर बनाकर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वह कोविड से बचने के लिए जारी सरकार व प्रशासन के निर्देशों का अनुसरण करें।