तेलिंग नाले पर जल्द बनेगा बेली ब्रिज

By: Apr 15th, 2021 12:55 am

मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने किया खुलासा, लोगों की समस्याएं भी सुनीं

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — कुल्लू
तकनीकी शिक्षा जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने बुधवार को चार दिवसीय दौरे के पहले दिन कोकसर, डिंफुक, टेलिंग, जगदंग, सिस्सु, शाशन, रोपसंग, जुबलिंग, शुलिंग आदि गांवों का दौरा किया। जनसमस्याओं को सुनने के पश्चात उन्होंने कई समस्याओं का मौके पर निपटारा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। तेलिंग नाले पर बेली ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। 1500 सोलर लाइट का प्रावधान लाहुल व पांगी के लिए इस बार के बजट में किया गया है। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी हाल जगदंग की मरम्मत के लिए चार लाख व महिला मंडल भवन गोंपाथांग की मरम्मत के लिए एक लाख 90 हजार की राशि जारी कर दी गई है।

डा. मार्कंडेय ने कहा कि घाटी में ठोस कचरे की समस्या के निदान के लिए डंपर स्थापित किए जाएंगे। ठोस कचरा के निष्पादन के लिए एसीसी कंपनी बरमाणा के साथ करार किया गया है, जो इस ठोस कचरा को यहां से उठाकर ले जाएंगे। अत: सभी ठोस कचरे को गीला कचरा से अलग करके रखें। कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए उन्होंने सभी को एहतियात बरतने एवं कोविड नियमों का पालन करने की बात कही। डा. मार्कंडेय 15 अप्रैल को केलांग में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय हिमाचल दिवस की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर एक्सईएन विक्रम राणा, एसडीओ लोक निर्माण मनोज, सहित अन्य अधिकारी गण भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App