ब्लास्टिंग… और दरक गई पहाड़ी

By: Apr 21st, 2021 12:22 am

होली-खड़ामुख सड़क पर चट्टानें गिरने से बंद हुआ रोड; गाडिय़ों के पहिए थमे, चालक परेशाान

कार्यालय संवाददाता- भरमौर
होली-खड़ामुख मार्ग पर ब्लास्टिंग के कारण पहाड़ी दरकने से हुए भारी भरकम चट्टानों के गिरने से वाहनों की आवाजाही ठप होकर रह गई है। इसके चलते मार्ग पर दौडऩे वाली सरकारी व निजी बसों सहित सैकड़ों छोटे वाहन बीच राह में फंस गए हैं। मार्ग बंद होने के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताते चलें कि इन दिनों होली-खड़ामुख मार्ग के विस्तारीकरण का कार्य चला हुआ है। इसके चलते मार्ग पर ठेेकेदारों द्वारा ब्लास्टिंग करने से आए दिन भू-स्ख्लन होने से वाहनों की आवाजाही ठप होना आम बात होकर रह गई है।

हालांकि लोग पिछले काफी समय से ठेकेदारों की मनमानी पर रोक लगाते हुए मार्ग पर ब्लास्टिंग का समय निर्धारित करने की मांग करते आ रहे हैं। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे गरोला के समीप ठेकेदार द्वारा ब्लास्टिंग करने से अचानक भारी भरकम चट्टानें मार्ग पर आ गिरी। इससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मार्ग बंद होने की सूचना पाते ही लोक निर्माण विभाग के अमले ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया। ठेकेदार की लेबर मार्ग से भारी-भरकम चट्टानों को हटाकर यातायात बहाली में जुट हुई है। मार्ग पर देर शाम तक वाहनों की आवाजाही दोबारा से सामान्य होने की उम्मीद है। बहरहाल, होली-खड़ामुख मार्ग पर भारी-भरकम चट्टानें गिरने से वाहनों के पहिए थमकर रह गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App