सैंज में बस अड्डा न होने से सड़कों पर पार्क हो रहीं बसें, लग रहा जाम

By: Apr 11th, 2021 12:10 am

नगर संवाददाता — सैंज
परियोजना नगरी के नाम से जाने वाली कुल्लू जिला की सैंज घाटी के मुख्य बाजार सैंज में बस अड्डा न होने के कारण वाहन चालकों के साथ स्थानीय लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। चूंकि बस अड्डा न होने के कारण बस व अन्य वाहन चालक बसें व अपने वाहन सड़क किनारे पार्क कर चले जाते हैं, जिसके कारण यहां पर अकसर जाम की स्थिति बन जाती है। जानकारी के मुताबिक यहां पर बस अड्डा बनना प्रस्तावित है, लेकिन सरकार की अनदेखी के कारण इसका काम ही शुरू नहीं हो पा रहा है। लोगों का साफ कहना है अड्डे का निर्माण केवल फाइलों में दफन होकर रह गया है। वर्षों से सैंज में प्रस्तावित बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू न होना सरकार व प्रशासन की नाकामी को भी दर्शाता है।

नतीजा यह है कि सड़क किनारे बसें खड़ी होने के कारण यहां पर अकसर जाम लग जाता है।। स्थानीय लोगों ने बताया कि सैंज में बस अड्डा न होने के कारण स्थानीय व बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि सैंज में लंबे समय से बस अड्डे की मांग की जा रही है तथा बस अड्डा बनाना प्रस्तावित भी है, लेकिन अभी तक इस पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है। सबसे अधिक परेशानी तो एंबुलेंस आदि में जा रहे मरीजों को उठानी पड़ती है। क्योंकि सड़क किनारे वाहन खड़े होने से लगने वाले जाम में कई बार एंबुलेंस को निकलने में समय लग जाता है। लोगों का कहना है कि सरकार लंबे समय से इस मामले को लटकाए हुए हैै। लोगों ने स्थानीय विधायक से मांग की है कि बस अड्डे का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए, ताकि लोगों को रोजाना की परेशानी से मुक्ति मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App