भक्तों की राह में कोरोना

By: Apr 20th, 2021 12:18 am

कालीस्थान मंदिर में अब तक दो हजार लोगों ने टेका माथा

सुभाष शर्मा – नाहन
चैत्र नवरात्रि पर पूरी तरह से कोरोना संक्रमण महामारी का असर दिखाई दे रहा है। जिला के शक्तिपीठों पर छठे नवरात्रे तक लाखों के स्थान पर कुछ हजार श्रद्धालु ही देवी भगवती के दर्शन के लिए आ पाए हैं। जिला के नाहन स्थित ऐतिहासिक सिद्धपीठ कालीस्थान मंदिर में रविवार को नवरात्रे में लगने वाली भक्तों की लंबी कतारें इस वर्ष भी कोरोना काल के चलते नदारद रही। वहीं छठे नवरात्रे तक कालीस्थान मंदिर में लगभग दो हजार श्रद्धालु ही माता के दर्शन के लिए आ पाए हैं। सिद्धपीठ में प्रशासन की एसओपी के साथ भक्तों को एंट्री दी जा रही है। वहीं नवरात्रों में प्रतिदिन औसतन 250 श्रद्धालु ही आ रहे हैं, जबकि श्री कालीस्थान मंदिर कमेटी प्रबंधन के अनुसार इस दौरान हजारों श्रद्धालु एक दिन में ही आया करते थे।

श्री कालीस्थान मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक ओमकार जम्वाल व सचिव स्वामी तीर्थानंद स्वामी ने बताया कि कालीस्थान मंदिर में नवरात्रों के दौरान कोरोना काल का व्यापक असर पड़ा है। उन्होंने बताया कि मंदिर में भक्तों को किसी भी प्रकार की सामग्री लेकर चढ़ावे के तौर पर लाने की इजाजत नहीं दी गई है। वहीं भक्त यदि प्रसाद लेकर आ रहे हैं तो मां को केवल दृष्टि प्रसाद से ही चढ़ावा समझें। उधर, कालीस्थान मंदिर प्रबंधन कमेटी ने इस दौरान मंदिर के बाहर भिखारियों की संख्या पर भी चिंता जाहिर करते हुए इसे श्रद्धालुओं के आवागमन में व्यव्यधान बताया है। कमेटी ने कहा है कि मंदिर के बाहर भिखारी तो गुरबत में भी नहीं हैं। भिखारियों के लिए विकल्प तलाशें। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App