Corona: देश में कोरोना के 2.59 लाख से अधिक नए मामले, 1761 और मरीजों की मौत

By: Apr 20th, 2021 12:02 pm

नई दिल्ली — देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न हिस्सों में इस वायरस से संक्रमित 2.59 लाख से अधिक नए मामले सामने आए और 1761 और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,59,170 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 53 लाख 21 हजार 089 तक पहुंच गई।

संक्रमित की संख्या में हालांकि कल के मुकाबले आज कुछ कमी आई है। इस दौरान रिकॉर्ड 1,54,761 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से अभी तक 1,31,08,582 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामले देश में तेजी से बढ़ रहे है और यह 20 लाख को पार कर 20,31,977 तक पहुंच गए हैं।

इसी अवधि में 1761 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,80,530 हो गया है। देश में कल 32,76,555 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, इसके साथ ही अभी तक 12,71,29,113 लोगों को कोरोना को टीका लगाया चुका है। देश में रिकवरी दर घटकर 85.56 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 13.26 प्रतिशत हो गई है, लेकिन मृत्युदर घटकर 1.18 फीसदी रह गई है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 6161 बढ़कर 6,78,198 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 52,412 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 31,59,240 तक पहुंच गई है, जबकि 351 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 60,824 हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App