बिना मास्क ग्राहकों को न दें सामान

By: Apr 20th, 2021 12:18 am

ज्वालामुखी में स्वास्थ्य विभाग ने किया दुकानों में खाद्य पदार्थों का किया निरीक्षण

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—ज्वालामुखी
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ज्वालामुखी सुनील सूद व उनकी टीम ने रविवार को ज्वालामुखी में चल रहे चैत्र माह के नवरात्र के मद्देनजर दुकानदारों के खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया और उनको आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए सुनील सूद ने दुकानदारों को अपने खाद्य पदार्थ ढक कर रखने और गले-सड़े पदार्थों का इस्तेमाल न करने, शुद्ध पेयजल का इस्तेमाल करने तथा कोरोना से बचने के लिए हाथों के ग्लव्स पहनने सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने मुंह के ऊपर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएंगे।

उन्होंने शहर के लगभग सभी दुकानदारों की दुकानों का जाकर निरीक्षण किया और उन्हें सरकार और प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के बारे में अवगत भी करवाया। उन्होंने कहा कि दुकानदार बिना मास्क से आने वाले ग्राहकों को किसी प्रकार का सामान न दें और लोगों को मास्क पहनने के लिए और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए जागरूक करें उन्होंने हर दुकानदार को सेनेटाइजर रखने के लिए भी निर्देश दिए ताकि उनकी दुकान में जो भी ग्राहक आता है उसके हाथों को सेनेटाइज करने के बाद ही उसे दुकान में प्रवेश करने दिया जाए ताकि इस वैश्विक महामारी से लोगों को निजात मिल सके और दुकानदार खुद भी और अपने ग्राहकों को भी सुरक्षित रख सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App