कोरोना संक्रमण से बचने को हिदायतों का करें पालन

By: Apr 15th, 2021 12:55 am

एसडीएम नालागढ़ ने पंचायतों का दौरा जांची व्यवस्था लोगों को कोरोना से बचाव के दिए दिशा-निर्देश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बुधवार को बगलैहड, पल्ली, सोबन माजरा तथा पंजेहरा सहित उपमंडल की सीमावर्ती पंचायतों का दौरा किया तथा विभिन्न स्थानों पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के संबंध में सरकार व प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों बारे जांच की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के पंचायत मुख्यालयों व स्थानीय कस्बों का औचक निरीक्षण किया तथा लोगों को कोविड-19 से बचाव
के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी कोविड-19 के संबंध में सरकार व प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी की गई हिदायतों की अनुपालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए। महेंद्र पाल गुर्जर ने लोगों से कहा कि 45 वर्ष व इस से अधिक आयु वर्ग के योग्य व्यक्तियों को टीकाकरण करवाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बावजूद भी सभी को मास्क, हाथों की स्वच्छता तथा दो गज की दूरी के नियम की पालना करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस दौरान विभिन्न स्थानों पर बिना मास्क के घूम रहे व्यक्तियों के चालान भी किए गए। एसडीएम नालागढ़ ने क्षेत्र में उन घरों का भी दौरा किया जहां पर हाल ही में कोविड-19 संक्रमण के कारण परिवारिक सदस्य की मृत्यु हुई थी। उन्होंने इन परिवारों को न केवल सांत्वना दी बल्कि उन से अनुरोध किया कि वे तय समय तक अपने घरों से बाहर न जाएं तथा किसी भी आवश्यकता के लिए अपने पंचायत के प्रधान को सूचित करें ताकि घर पर ही उनकी आवश्यकता की पूर्ति की जा सके। इस अवसर पर तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, नायब तहसीलदार पंजैहरा राज कुमार पोसवाल के अलावा विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि गण भी मौजूद थे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App