30 लाख से बुझेगी गोजरा की प्यास

By: Apr 14th, 2021 12:55 am

निजी संवाददाता — मनाली
मनाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोजरा में विभिन्न विकास योजनाओं के लिए एक लाख आठ हजाऱ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत पंचायत के तीन गांवों के 335 परिवारों को नल प्रदान करने के लिए 65.44 लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है। यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सोमवार को देर सायं ग्राम पंचायत गोजरा के लोगों के लिए खखनोल में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कही। गोविंद ठाकुर ने कहा कि गोजरा पंचायत में मल निकासी योजना विधायक प्राथमिकता में स्वीकृत की गई है। इसके सर्वेक्षण का कार्य चला है और प्रयास किया जा रहा है कि इस योजना को मनाली शहर की 162 करोड़ की मल निकासी योजना से जोड़ा जाए।

कुछ और गांवों को जोडऩे के बाद यह परियोजना लगभग 224 करोड़ की हो जाएगी। इसी प्रकार गोजरा पंचायत के लिए 30 लाख रुपए की पेयजल योजना का प्राक्कलन तैयार किया गया है। टैंकों और जल स्रोतों की फेंसिंग के लिए भी 30 लाख रुपए का प्राक्कलन तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि छलेत गांव के लिए सड़क निर्माण के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने स्थानीय मंदिर परिसर को पंचवटी योजना में और खूबसूरत बनाने के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि गोजरा पंचायत में 80 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। 28 महिलाओं को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी रणजीत सिंह ने वैक्सीन के बारे में बताया तथा लोगों से वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App