पेंशन योजना को लागू करे सरकार

By: Apr 9th, 2021 12:45 am

कारपोरेट सेक्टर अफसर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की मांग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
हिमाचल प्रदेश कारपोरेट सेक्टर अफसर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि 6730 बकाया अधिकारियों व कर्मचारियों को पेंशन योजना तुरंत लागू करें। साथ ही अपील की है कि 4-09-14 का सभी अधिकारी कर्मचारियों को लाभ दें व घोषणा पत्र में गठित होने वाली कमेटी की तुरंत घोषण करें, अन्यथा कारपोरेट सेक्टर अफसर एसोसिएशन शिमला नगर निगम सहित 2022 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान सरकार का विरोध करेगी। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने ही अधिकारियों व कर्मचारियेां की मांगों को पूरा करने में विफल रही है। ऐसी मांगें जो सीधे तौर पर कर्मचारी से जुड़ी हैं, तथा भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जारी किया है कि वे कर्मचारियों से संबंधित मंागों को पूरा करेंगे। जिन सभी मांगें अभी तक भाजपा द्वारा पूरा नहीं किया गया है। एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि वर्तमान अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन नहीं करते हैं, यही कारण है कि भाजपा को शिमला, सोलन के चुनावों में हार झेलनी पड़ी। सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री से उनकी मांगों को पूरा करने की अपील की है।

घ्यानू भगत के मंदिर परिसर को किया चकाचक
नाहन। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्रिलोकपूर में एकदिवसीय एनएसएस का शिविर आयोजित हुआ। जिसमे 25 स्वयंसेवकों ने भाग लेते हुए माता बालासुंदरी की पवित्र भूमि पर स्थित घ्यानू भगत मंदिर परिसर की साफ -सफाई के साथ एकदिवसीय एनएसएस शिविर का आगाज किया। एनएसएस प्रभारी त्रिलोकपूर स्कूल सीमा प्रवक्ता अर्थशास्त्र ने बताया कि एनएसएस के विशेष एकदिवसीय शिविर के तहत दो दर्जन से अधिक स्वयंसेवकों ने त्रिलोकपूर मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर मे साफ सफाई अभियान छेड़ा, जिसमें मंदिर के कर्मचारियों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राधानाचार्य प्रदीप कुमार,हुस्न सिंह,अर्चना, ओम बंसल,कमलेश, शालिनी, मोनिका, सपना, विवेक, चेतराम सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App