जेईई-नीट की फ्री कोचिंग देंग एक्सपर्ट

By: Apr 8th, 2021 12:12 am

भोरंज स्कूल के शिक्षक महीने के चार दिन बच्चों को करेंगे टिप्स

निजी संवाददाता- भोरंज
राजकीय आर्दश वरिश्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज प्रशासन व स्कूल प्रबंधन के सदस्य जमा एक दो के बच्चों के जेईई व नीट की परीक्षा के कोचिंग देंगे तथा नौवीं व दसवीं कक्षा के बच्चों को इंग्लिश सिपिंकिंग के कोर्स और साइंस व गणित में अति लघु स्तरीय प्रशन-उत्तरों से परिपक्वा करेंगे। ऐसी पहली बार किसी सरकारी स्कूल में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को तैयार करने के लिए निर्णय लिया गया है।

राजकीय आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में षिक्षा सत्र 2020-21 में छठी से जमा कक्षा में 316 बच्चों ने शिक्षा ग्रहण की है। स्कूल प्रशासन और स्कूल प्रबंधन समिति के निर्णय के अनुसार स्कूल के मेडिकल के बच्चों के लिए नीट व नॉन मेडिकल के बच्चों के लिए जेईई की परीक्षा की कोचिंग के लिये स्थानीय स्कूल के प्रवक्ता स्वंय सलेबस तैयार करेंगे तथा हर रोज तीन से साढ़े चार बजे तक स्कूल में बच्चों को पढ़ाएंगे। यहीं नहीं जेईई व नीट की कोचिंग देने वाले प्रतिष्ठित संस्थानों के अध्यापकों को भी महीने में चार दिन बुलाया जाएगा। इसके अलावा नौवीं व दसवीं कक्षा के बच्चों को अंग्रेजी में स्पीकिंग कोर्स, गणित व साइंस में अति लघु स्तरीय प्रश्न-उत्तर तैयार करवाएं जाएंगे। यह कार्यक्रम पुरा साल भर चलता रहेगा। स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रचार और प्रसार के लिए लुद्दर महादेव, टिक्करी मिन्हासां, भोरंज सधिरयाण, रौहीं व कंज्याण पंचायत स्कूल के अध्यापकों में शिशुपाल सिंह, रमन, राज कुमार, संजीव कुमार, मान सिंह, राकेश कुमार, कांता, सपना, अमृति देवी, अशोक कुमार, वीरेद्र व रतन ने गांवों का दौरा करके बच्चों को भोरंज स्कूल में प्रवेश लेने के लिए अभिभावकों से मांग की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App