कमलजीत कट्टक यूनिवर्सिटी के वीसी, हमीरपुर के डोडरू निवासी ने प्रदेश का चमकाया नाम

By: Apr 10th, 2021 12:04 am

नीलकांत भारद्वाज — हमीरपुर

एजुकेशनल हब कहे जाने वाले जिला हमीरपुर के नाम उस वक्त एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई, जब जिला के एक छोटे गांव डोडरू (भिड़ा) के निवासी प्रो. कमलजीत सिंह को ओडिशा स्थित मधुसूदन लॉ यूनिवर्सिटी कट्टक का कुलपति नियुक्त किया गया। उनकी इस नियक्ति ने न केवल जिला हमीरपुर, बल्कि पूरे हिमाचल का नाम गौरव से ऊंचा कर दिया है। एक साधारण से परिवार से संबंध रखने वाले प्रो. कमलजीत सिंह की बात करें, तो उनका जन्म 20 मार्च, 1963 को डोडरू गांव में हुआ था। उनकी प्राइमरी तक की शिक्षा सरकारी स्कूल डोडरू में हुई।

हाई स्कूल की शिक्षा उन्होंने सरकारी स्कूल डिडवीं टिक्कर में पूरी की। हाई सेकेंडरी झिरालड़ी से, जबकि स्नातक उन्होंने हमीरपुर कालेज से की। उसके बाद एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी उन्होंने प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से की। बतौर प्रो. उनकी पहली नियुक्ति गोरखपुर कालेज में हुई। इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में लॉ डिपार्टमेंट में, फिर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लॉ डिपार्टमेंट में और उसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी के रीजनल सेंटर लुधियाणा में बतौर प्रोफेसर सेवाएं दी। वह एचपीयू में वार्डन, चीफ वार्डन, डीन के तौर पर भी सेवारत रहे। प्रो. कमलजीत सिंह के पब्लिकेशन की बात करें, तो उनकी दो किताबें पब्लिश हो चुकी हैं। 70 पेपर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App