दो दिन फिर बंद रहेंगे बाजार

By: Apr 1st, 2021 12:11 am

लोगों ने राशन की दुकानों में की एडवांस में खरीददारी, आज और कल बंद रहेंगी सभी दुकानें

नगर संवाददाता—धर्मशाला
कोरोना महामारी के कहर के बीच दो दिन बंद से पहले भी बाजार में कम ही भीड़ देखने को मिली। शनिवार और रविवार को प्रदेश भर में दो दिनों के बंद के तहत हर दुकानें व बाजार बंद रहेगा। ऐसे में मात्र मात्र मेडिकल स्टोर, हरी सब्जी व दुध की दुकानें ही खुली रहेंगी। वहीं दो दिनों के बंद से पहले शुक्रवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला सहित आसपास की राशन की दुकानों में हल्की भीड़ दिखी। लोगों ने अपनी जरूरत के सामान व राशन के लिए बाजार में पहुंचे। लेकिन अधिकतर लोगों ने बाजार आने से भी पूरी तरह से परहेज ही किया है। जिस तरह से प्रदेश व जिला कांगड़ा में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है, उससे लोग अब बाजारों की तरफ आने में भी कम ही रुचि दिखा रहे हैं।

हालांकि बाजार में जरूरत के सामान खरीदने के लोग निकल रहे हैं, लेकिन आम दिनों के मुकाबले बाजार पूरी तरह से खाली हो गए हैं। बाजार के खुलने के बावजूद लॉकडाउन जैसे हालात बाजार व सड़कों में नजर आ रहे हैं। इन दिनों गर्मियां भी काफी अधिक पड़ रही हैं। ऐसे में दिन के समय भी लोग कम ही बाजार में निकल रहे हैं। वहीं कोरोना का जिस तरह से स्प्रैड अधिक बढ़ चुका है, उसे अधिक बढऩे से बाजारों में लगी पांबदियां रोकने में कारगर हो सकती हैं। लेकिन यह भी अहम है कि आर्थिकी की कोरोना ने एक बार फिर से पूरी तरह से कमर तोड़ दी है। अब शनिवार और रविवार को पूरी तरह से प्रदेश भर सहित कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में भी लॉकडाउन जैसे हालात रहेंगे। वहीं पहले से ही कोरोना के कारण पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App