मेकेनिक का खोखा राख

By: Apr 11th, 2021 12:22 am

चौंकीवाला बस स्टाप के समीप अचानक उठी लपटों ने बरपाया कहर, 80 हजार का नुकसान

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
नालागढ़ उपमंडल के चौंकीवाला बस स्टाप के समीप मेकेनिक की खोखानुमा वर्कशॉप में अचानक लगी आग से करीब 80 हजार का नुकसान हुआ है। अज्ञात कारणों से लगी इस आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड नालागढ़ की टीम वाहन सहित मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसपास की अन्य संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है। चौंकीवाला में दुकानों के साथ ही एक खोखा बना हुआ है, जहां पर एक मोटर मेकेनिक अपनी वर्कशॉप चलाता है।

आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दुकानों के मालिक ने दी। जिस पर फायर बिग्रेड नालागढ़ के फायरमैन रफीक मोहम्मद, होमगार्ड जवान मदन लाल, तेज सिंह चालक बलदेव आदि वॉटर बाउजर लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से खोखे में रखे चार टायर, एक पंखा और स्पेयर पाट्र्स सहित आदि जल गए, जिससे करीब 80 हजार रुपए का नुकसान बताया जा रहा है, जबकि फायर बिग्रेड की मुस्तैदी से साथ लगती चार दुकानें व साथ खड़े वाहनों को आग से बचाया गया और 20 लाख की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है। फायर बिग्रेड नालागढ़ के प्रभारी रामपाल ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि आग से 80 हजार का नुकसान हुआ है और फायर बिग्रेड ने करीब 20 लाख की संपत्ति को जलने से बचा लिया है। आग लगने के कारण अज्ञात बताए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App