भाजपा सरकार के कार्यों का श्रेय ले रहे विधायक

By: Apr 22nd, 2021 12:18 am

पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा का कांग्रेस पर पलटवार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—बिलासपुर
बीजेपी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने विपक्षी दल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश व स्थानीय स्तर पर कांग्रेसी नेता विकासात्मक परियोजनाओं के नाम पर तथ्यहीन बयानबाजी करके जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। नयनादेवी के विधायक पर झूठी बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बाडऩू संपर्क सड़क पर बस सेवा शुरू किए जाने को लेकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया। लेकिन जनता को सब पता है कि भाजपा सरकार के समय ही हलके में विकास के काम हुए हैं ऐसे में वह ऐसी ओच्छी बयानबाजी कर जनता के बीच हंसी का पात्र बन रहे हैं। मंगलवार को सर्किट हाउस बिलासपुर में रणधीर शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों भगत सिंह वर्मा की अगवाई में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला लेकिन इस पर विधायक राजनीति करने की कोशिश की। रणधीर शर्मा ने कहा कि मुझ पर आरोप लगाया गया कि डीसी से मिलने पहुंचे लोगों को बोलने का मौका तक नहीं दिया गया, जबकि यह बात पूरी तरह से निराधार है।

वह अपने कार्य से गए थे और लोगों का भी उपायुक्त से मिलना निरंतर जारी था। ऐसे में झूठी बातें कर जनता को भ्रमित करना वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को शोभा नहीं देता। उन्होंने स्पष्ट किया कि पांच बार मंत्री रह चुके हैं लेकिन बताएं उस क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए कितना बजट दिया। प्रदेश में जब भी बीजेपी की सरकारें रही तब तब इस क्षेत्र में विकास कार्य हुए, जबकि कांग्रेस ने तो अनदेखी ही की। अब जनता का ध्यान भटकाने के लिए आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं। रणधीर शर्मा के अनुसार वरिष्ठ नेता व विधायक होने के बावजूद विकास कार्यों का श्रेय लेने के लिए विरोधाभाषी बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसी निम्र स्तर की राजनीति ऐसे वरिष्ठ नेता को शोभा नहीं देती। इस क्षेत्र में भाजपा सरकार ने ही विकास कार्यों को गति प्रदान की है जिसका उदाहरण स्वारघाट में हाल ही में सीएम की जनसभा है जहां करोड़ों की विकास योजनाओं के उद्घाटन शिलान्यास हुए हैं। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा और नयनादेवी मंडल प्रवक्ता शैलेंद्र भड़ोल मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App