सुबह छह से नौ बजे तक नो एंट्री

By: Apr 21st, 2021 12:01 am

जिला भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ठोडो मैदान में लगी रोक, उपायुक्त केसी चमन ने दी जानकारी

कार्यालय संवाददाता-सोलन
जिला भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ठोडो मैदान को बंद कर दिया गया है। सुबह नौ बजे से सायं छह बजे तक ठोडो मैदान में सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक रहेगी। शहर के एक मात्र ठोडो मैदान में खिलाडिय़ों को अब ठोडो मैदान की सुविधा नहीं मिल सकेगी। उपायुक्त सोलन केसी चमन द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार ठोडो मैदान में प्रतिदिन कोविड-19 के लिए आरटीपीसीआर एवं रेपिड एंटिजन परीक्षण किए जा रहे हैं और कोविड-19 रोगियों की संख्या बढऩे के कारण ऐसे नागरिकों को कोरोना संक्रमण हो सकता है जो विभिन्न कारणों से ठोडो मैदान का प्रयोग कर रहे हैं।

कोरोना का संक्रमण अन्य लोगों में ना फैले इसके मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। ठोडो मैदान को आम जनता के लिए कब खोला जाएगा इस बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है। आगामी आदेशों तक इसी प्रकार की व्यवस्था जारी रहेगी। गौरतलब है कि ठोडो मैदान ही सोलन शहर में एकमात्र ऐसी जगह है जहां पर खिलाड़ी अपना अभ्यास करते हैं। इसके आलावा शहर में कोई भी ऐसा स्थान नहीं है जहां पर ऐसी गतिविधियों को शुरू किया जा सके ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App