लाहुल में अब नहीं दिखेगी गंदगी

By: Apr 19th, 2021 12:10 am

उपायुक्त ने शिमला नगर निगम के सौजन्य से जगह-जगह पर लगाए कूड़ेदान

निजी संवाददाता-केलांग
यह जन्नत है और हम लाहुल में हैं। ऐसा ही एक वाक्य पिछले दिनों कुछ युवाओं ने शोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए वायरल किया, लेकिन जिस तरह का संदेश युवाओं ने देना चाहा, उसे अपनाते हुए लाहुल प्रशासन सहित लाहुलवासी भी हमेशा आगे रहते हैं। जी हां, लाहुल वासियों का कहना है कि ये हम हैं और यह हमारी जन्नत लाहुल घाटी है और इसे साफ रखना हम सभी का कर्तव्य है। इसी उदेश्य से आज लाहुल के लोग भी आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों सहित स्थानीय लोगों से भी आग्रह कर रहे हैं कि वह अब कचरा कहीं पर भी न फेंकें।

सीधे इसे कूड़ेदान में डालें, ताकि लाहुल घाटी की सुरंदरता पर गंदगी का ग्रहण कभी न लगे। वहीं, पर्यावरण प्रेमी लाहुल घाटी की महिला कल्पना ठाकुर, किशन ठाकुर, मनोज, मंगल चंद, प्रेम सिंह, मोहन सिंह ने यहां हाल ही में उपायुक्त लाहुल-स्पीति पंकज राय की ओर से शिमला नगर निगम के सौजन्य से मिले कूड़ेदान को लेकर लोगों से आग्रह किया है कि अब जिला लाहुल में जगह जगह पर कूड़ेदान लगा दिए गए हैं। लोग अब गंदगी रास्तों में न फेंकें, बल्कि सीधे कूड़ेदान में डालें। वहीं, उपायुक्त के भी इस कार्य की सराहना की है कि उपायुक्त के सहयोग से ही आज काफी बड़े कूडूेदान लाहुल-स्पीति में लग पाए हैं। इसी के साथ जल्द ही मोबाइल शौचालय जल्द स्थापित किया जाएगा। जहां पर लाहुल आने वाले सैलानियों की जो दिक्कत शौचालाय को लेकर रहती थी। वह भी जल्द दूर हो जाएगी। बहरहाल, जिस तरह के वादे लाहुल उपायुक्त ने किए थे। उसे अब धीरे धीर पूरा भी किया जा रहा है। यही नहीं उपायुक्त पंकज राय जिस तरह से अपने अधिकारियों से कार्य लेते हैं। उसकी भी सराहना हो रही है। आए दिन अधिकारियों के साथ बैठक कर उपायुक्त पंकज राय अधिकारियों को जो कार्य दिया होता है। वह कार्य समय अवधि पर पूरा हुआ या नहीं। इसकी रिपोर्ट भी लेते रहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App