अब नहीं होगी बिजली की दिक्कत

By: Apr 9th, 2021 12:55 am

पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने किया ब्राह्मण माजरा और धुंधली में 63 केवी के दो नए ट्रांसफार्मरों का विधिवत शुभारंभ

विपिन शर्मा-बीबीएन
नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने ग्राम पंचायत भाटियां के गांव ब्राह्मण माजरा और धुंधली में 63 केवी के दो नए ट्रांसफार्मरों का विधिवत शुभारंभ किया। धुंधली से लादी वाला ढाणा के लिए नए ट्रांसफार्मर की स्थापना के कार्य को भी शुरू करवा दिया गया । ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का इस सौगात के लिए आभार जताया। पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में बिजली की किल्लत को देखते हुए यह जनता की बेहद पुरानी समस्या थी जो कि नए ट्रांसफार्मर की स्थापना से हल हो गई है। पूर्व विधायक ने बताया कि झिड़ी वाला पुल से धुंधली डोला रोड के कार्य का टेंडर अवार्ड कर दिया गया है जिसके कार्य को जल्दी ही शुरू करवा दिया जाएगा, इसके अलावा एससी बस्ती से धुंधली रोड के लिए भी पैसा उपलब्ध करवा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि धुंधली खेल ग्राउंड के लिए पांच लाख रुपए उपलब्ध करवा दिए गए हैं ,जबकि भाटियां ग्राउंड के लिए दस लाख रुपए दिए गए हैं इनका कार्य जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनता को सिंचाई से बची हुई जमीन को भी पानी उपलब्ध करवा दिया जाएगा ,जनता के लिए हर घर के लिए पानी, बिजली और अन्य प्रकार की सभी समस्याओं को शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत भाटियां के प्रधान नसीब चौधरी,वार्ड पंच यशपाल, उषा, सुमन, अमरजीत , गुरदयाल राममूर्ति, गुरबक्शा ,सोहन लाल , बीडीसी मेंबर हरपाल कौर , चरण सिंह, बलविंदर सिंह बिंदर, नसीब चंद, प्यारा लाल, बीर चंद, अमर सिंह, गुरदयाल सिंह , राज कुमार,जसबीर डोडी, गुरमीत सिंह, सिकंदर सिंह, मुकेश कुमार व अन्य गांववासी मौजूद रहे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App