पानी को तरसे सेरली बताही के लोग

By: Apr 22nd, 2021 12:02 am

एक हफ्ते से ठप पानी की सप्लाई, लोगों ने खाली बरतनों के साथ किया विरोध-प्रदर्शन, विभाग से लगाई सप्लाई बहाल करने की गुहार

निजी संवाददाता — पटड़ीघाट
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत पटड़ीघाट के दुर्गम क्षेत्र सेरली बताही में एक सप्ताह से नलों से पानी नहीं टपक रहा है, जिस कारण लोगों को लगभग एक किलोमीटर दूर प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत पटड़ीघाट के प्रधान विधि चंद, उपप्रधान विरी ङ्क्षसह, रवि चंद, रीता देवी, रीना देवी, कमलेश, पार्वती देवी, दुर्गी देवी, कुमी देवी, कांता देवी, लज्या देवी, लुदर मनी, दिनशा देवी, महाली देवी, ऋषि कुमार, चमन लाल, गुरु देव, दुरदीप, मित्र देव, खीमा राम, हुकमी देवी, शिला देवी, मनसा देवी, ईश्वर दास, ललिता देवी, बद्री राम, छवि राम व गगन का कहना है पिछले एक सप्ताह से नलों से पानी की एक बूंद नहीं टपक रही है और आजकल तो शौच जाने के लिए भी घर से बाहर खुले में जाना पड़ रहा है।

ग्रामीणों को गाडिय़ों में अपने पीने व पशुओं को पानी लाने में पूरा दिन व्यर्थ हो रहा है। लोगों का कहना है कई बार विभागीय अधिकारियों को बताने के बाद भी आज दिन तक पानी की सुचारू सप्लाई नहीं मिली। स्थानीय लोगों ने विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द पानी की आपूॢत दी जाए। अन्यथा सब लोग जल शक्ति विभाग के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन करेंगे, जिसके लिए जल शक्ति विभाग ही जिम्मेदार होगा। इस बारे में आईपीएच विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमर ङ्क्षसह से बात करने पर उन्होंने बताया कि मेन पाइप टूटने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पाया है। पाइप लाइन जोडऩे के लिए कर्मचारियों को भेज दिया गया है। जल्द ही लोगों की पानी की समस्या को दूर किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App