मंडी में पुलिस अधिकारियों ने मौके पर निपटाई 35 शिकायतें

By: Apr 20th, 2021 12:12 am

स्टाफ रिपोर्टर-मंडी
पुलिस विभाग मंडी की ओर से पीडित/शिकायतकर्ता दिवस के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हर महीने के तीसरे रविवार को पीडित शिकायतकर्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सात जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में मंडी जिला में 35 शिकायतें आम जनता की ओर दर्ज हुई हैं, जिनका मौके पर ही पुलिस अधिकारियों द्वारा निपटारा किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकतर शिकायतें व्यक्तिगत और आपसी मारपीट की सामने आई हैं। उन्होंने आम जनता से आह्वान किया है कि छोटे मोटे मामलों और आपसी कहासुनी की शिकायतें आम बात है।

उन्होंने बताया कि फिर ही आम जन को कोई समस्या पेश आती है तो वह सीधे तौर पर उनके कार्यालय में आकर भी संपर्क कर सकते हंै। उन्होंने बताया कि जिला मंडी में राजपत्रित अधिकारियों ने चार बजे शाम तक लोगों की शिकायतें सुनीं और मौके पर उनका नियमानुसार निपटारा भी किया गया, जिसमें आशीष शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी ने महिला पुलिस थाना मंडी, कर्ण सिंह गुलेरिया उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय सदर, अनिल पटियाल उपपुलिस अधीक्षक एलआर ने औट, लोकेंद्र सिंह उपमंडल पुलिस अधिकारी पद्धर जोगिंद्रनगर, कुमारी गीतांजली ठाकुर उपमंडल पुलिस अधिकारी करसोग जंजैहली, चंद्रपॉल सिंह उपमंडल पुलिस अधिकारी सरकाघाट धर्मपुर और गुरबचन सिंह ने उपमंडल पुलिस अधिकारी सुंदरनगर बीएसएल कालोनी में समस्याएं सुनीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App