घुमारवीं बस स्टैंड पर निजी वाहन लगा रहे जाम

By: Apr 21st, 2021 12:12 am

बस चालकों को आ रही दिक्कत, प्रशासन से उठाई कार्रवाई की मांग

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
हिमाचल पथ परिवहन निगम का घुमारवीं बस स्टैंड पर निजी वाहन खड़े रहते हैं, जिससे यहां से गुजरने वाली बसों के चालकों को दिक्कतें हजार होती हैं। बस मोडऩे के लिए ही कई मिनट चालकों को लग रहे हैं। बस स्टैंड पर कभी-कभी जाम की स्थिति बन जाती है, इससे बसों में सफर करने वाले यात्रियों सहित चालकों को परेशानी झेलनी पड़ती है। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं बस स्टैंड पर प्रतिदिन सैकड़ों बसों की आवाजाही होती है। लौंग रूट से लेकर लोकल रूट पर चलने वाली निगम सहित निजी बसें यहां से होकर गुजरती हंै। बस स्टैंड पर निजी वाहनों को खड़ा करने की मनाही की बावजूद कई लोग यहां पर वाहन खड़ा कर देते हैं। जिस कारण बड़ी बसों को मोडऩे के लिए चालकों को काफी पसीना बहाना पड़ता है।

बीते सोमवार रात को करीब आठ बजे बस स्टैंड पर ऐसा ही एक मामला देखने को मिला। सरकाघाट-दिल्ली बस रूट पर चलने वाली एक बस चालक को घुमारवीं बस अड्डे पर निजी वाहनों की भरमार होने के कारण बस मोडऩे के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश सचिव रविंद्र सिंह ने बताया कि घुमारवीं बस स्टैंड पर कई निजी वाहन बेतरतीब ढंग से पार्क कर दिए जाते हैं। जिस कारण बड़ी बसों को मोडऩे में चालकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। यदि किसी वाहन चालक को गाड़ी थोड़ा आगे पीछे करने को कहा जाता है तो वे परिवहन निगम के कर्मचारियों के साथ लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। जिस कारण परिवहन कर्मचारी तनाव में काम करने को मजबूर हैं। हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश सचिव रविंद्र सिंह ने बस मोड़ते हुए चालक का एक वीडियो भी बनाया है। उन्होंने शासन तथा प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का समाधान जल्द करवाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App