जनता के हवाले छेती-जाणा सड़क

By: Apr 14th, 2021 12:55 am

निजी संवाददाता — मनाली
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कुल्लू-मनाली हवाई अड्डा द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर के तहत गांव छेती में निर्मित 400 मीटर लंबी सीमेंट कंक्रीट सड़क का उद्घाटन किया। इस पर 35 लाख रुपए की लागत आई है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि इस सड़क से जाणा तक पहुंचने में 15 किलोमीटर की कम होगी दूरी तथा चार पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने सड़क निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कुल्लू-मनाली हवाई अड्डा का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की घोषणा भी की। मंडलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, एसडीएम रमन घरसंगी, रजनी ठाकुर, जिला महामंत्री अखिलेश कपूर, मंडल महामंत्री ठाकुर दास, पंचायत के चुने हुए समस्त प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App