लुहाखरा बस्ती पहुंची सड़क

By: Apr 21st, 2021 12:12 am

गांव को सड़क सुविधा मिलने पर लोगों ने मनाया जश्न, मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे थे ग्रामीण

निजी संवाददाता — गागल
बल्ह उपमंडल के टिक्कर मुहाल की नालापार की लुहाखरा बस्ती मंगलवार को सड़क सुविधा से जुड़ गई है। इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। बता दें कि 21वीं शताब्दी के दो दशक पूर्ण हो जाने तक भी बल्ह उपमंडल के टिक्कर मुहाल की लुहाखरा बस्ती सड़क सुविधा से वंचित थी। नालापार नाम से पुकारी जाने वाली यह बस्ती टिक्कर के मुख्य गांव से बिलकुल साथ लगती है, लेकिन यहां तक संपर्क सड़क पहुंचाना टेढ़ी खीर साबित हो रही थी, लेकिन मंगलवार को जब इस बस्ती में जेसीबी मशीन सड़क निकलती हुई पहुंची तो यहां के निवासियों के चेहरे खिल उठे। यहां के निवासियों गोविंद राम लुहाखरा, नेत्र सिंह लुहाखरा, खूब राम लुहाखरा, शेर सिंह, जितेंद्र कुमार आदि ने बताया कि उनके घर टिक्कर के मुख्य गांव के साथ ही तीन चार सौ मीटर दूरी पर ही हैं, लेकिन अभी तक सड़क सुविधा से वंचित ही थे, जिससे घर बनाने व अन्य कार्यों के लिए सड़क से सामान अपने निवास स्थान तक ले जाने में बहुत कठिनाई होती थी और सारा मैटीरियल घोड़ों पर ढोना
पड़ता था, जो बहुत महंगा
पड़ता था। यही नहीं, यहां प्रत्येक घर में अपने चौपहिया वाहन हैं, जिन्हें घर से दूर सड़क पर ही खड़ा करना पड़ता था। यही नहीं, घर में कोई बीमार हो जाता था या चलने में असमर्थ होता था तो उसे इलाज हेतु होस्पिटल ले जाने के लिए इस 21वीं सदी में भी पीठ पर उठा कर सड़क पर लाना पड़ता था। उन्होंने बताया कि शादी ब्याह व अन्य आयोजनों पर भी दूसरे स्थानों से आए हुए रिश्तेदारों और परिचितों के सामने भी घर तक सड़क न होने के कारण शर्मिंदा होना पड़ता था, लेकिन अब इस सड़क के बन जाने से सभी प्रकार यातायात की सुविधा प्राप्त हो गई है, जिसके लिए हम स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी और पूर्व की जिला परिषद अध्यक्ष सरला ठाकुर का धन्यवाद किया है, जिन्होंने इस सड़क बनाने की लिए निधि स्वीकृत करके इस सड़क को बनाने में बहुमूल्य सहयोग दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App