तीन साल से लटका सड़क का काम

By: Apr 9th, 2021 12:45 am

गुरु की नगरी पांवटा साहिब से धार्मिक नगरी श्री रेणुकाजी को जोडऩे वाले बायला रेणुकाजी सड़क मार्ग की हालत खस्ता

सुभाष शर्मा-नाहन
जिला सिरमौर के पर्यटन स्थलों को टूरिज्म सर्किट से जोडऩे की कवायद में सड़कों की खस्ताहालात आफत बनी हुई है। जिला के प्रमुख धार्मिक पर्यटन से जुडऩे वाले सड़क मार्ग पांवटा साहिब श्री रेणुकाजी वाया बायला तिरमली सड़क मार्ग अवार्ड के बावजूद तीन वर्षों से लटका हुआ है। जबकि यह मार्ग गुरु की नगरी पांवटा साहिब से तीर्थ श्री रेणुकाजी हिल स्टेशन मां भगयानी हरिपुरधार क्षेत्र को जोडऩे वाला सबसे कम दूरी का मार्ग है। श्री रेणुकाजी से गुरु की नगरी पांवटा साहिब के साथ यह मार्ग कृषि व बागबानी अनुसंधान केंद्र धोलाकुआं क्षेत्र को भी जोड़ता है। अधिकतर उत्तराखंड राज्य से आने वाले पर्यटक इस मार्ग को प्राथमिकता देते है। बावजूद इसके मंधारा घाट से ददाहू तक का लगभग आठ किलोमीटर के एरिया में सड़क मार्ग बेहद खराब है, जिसकी हालात बरसातों मे बहुत ही दयनीय हो जाती है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत यह मार्ग लिंक रोड श्रेणी का है जो कि लगभग आठ किलोमीटर में कार्य पूरा न होने के चलते पिछले तीन वर्षो से तीन करोड 18 लाख की राशि का अवार्ड होने के बावजूद पूरा नही हो पाया है।

जानकारी अनुसार लिंक रोड मंधारा धाट ददाहू के लिए तीन वर्ष पूर्व टेंडर लगाकर कार्य भी आरंभ करवा दिया गया था, जो कि दो किलोमीटर सॉलिंग करने के बाद संबंधित ठेकेदार लॉकडाउन के बाद लेबर लेकर भाग गया। लगभग एक वर्ष से ऊपर समय से ठेकेदार को काम छोड़े हो गए है। लोक निर्माण विभाग मंडल नाहन के तहत आने वाले इस सड़क मार्ग को लेकर अब विभाग ने बार-बार नोटिस देने के भी ठेकेदार कार्य नहीं कर रहा है। लिहाजा इस मार्ग की दशा दिन-प्रतिदिन खस्ता हो रही है। वहीं इस कम दूरी के पर्यटन की दृष्टि से अहम मार्ग की हालत बायला से धोलाकुआं तक भी खस्ताहाल हो गई है। उधर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर वीके अग्रवाल ने बताया कि संबंधित रोड के ठेकेदार को बार-बार नोटिस दिए गए हैं। वहीं विभाग रिटेंडर की प्रकिया को शीघ्र पूरा करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि लिंक रोड के लिए रिटेंडर प्रक्रिया अमल मे लाई जाएगी, जिसके बाद इस मार्ग पक्का कर दिया जाएगा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App