ज्वालामुखी के विजय चंडीगढ़ में सीनियर पैनल काउंसल

By: Apr 14th, 2021 12:02 am

 आर्म्ड फोर्स ट्रिब्यूनल में आर्मी  नेवी व एयर फोर्स के केसों की करेंगे पैरवी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— ज्वालामुखी

भारत सरकार ने ज्वालामुखी उपमंडल के चंगर क्षेत्र की नवनिर्मित पंचायत फकेड़ के विजय कुमार चौधरी को सीनियर पैनल काउंसल के रूप में आर्म्ड फोर्स ट्रिब्यूनल चंडीगढ़ में आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के केसों की पैरवी करने के लिए नियुक्त किया है। इस उपलब्धि से परिजनों व क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

विजय कुमार चौधरी ने वर्ष 2001 से पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ में अपनी प्रैक्टिस शुरू की और सभी प्रकार के सिविल, क्रिमिनल, ऑर्बिट्रेशन और चुनाव से संबंधित मुकदमों की पैरवी की। इससे पहले उन्होंने 2006 से 2012 तक असिस्टेंट एडवोकेट जनरल पंजाब की तरफ से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में केसों की पैरवी की। भारत सरकार द्वारा अपने केसों की पैरवी के लिए उच्च न्यायालय, आर्म्ड फोर्स ट्रिब्यूनल, सेक्ट्रल एडमिनिस्टै्रटिव ट्रिब्यूनल तथा पंजाब, हरियाणा एवं चंडीगढ़ में स्थित विभिन्न जिला न्यायालयों एवं ट्रिब्यूनलस में अलग-अलग पैनल बनाए गए हैं, जो अपर महासलिसटिर एवं चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्य पाल जैन के अधीन काम करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App