बंजार दवाला जात्र पर कोरोना का साया

By: Apr 20th, 2021 12:10 am

महामारी के चलते मंदिर कमेटी सूक्ष्म रूप से करेगी आयोजन

स्टाफ रिपोर्टर-बंजार
विधानसभा क्षेत्र बंजार के अंतर्गत पडऩे वाली नगर पंचायत बंजार स्थित अंबिका माता मंदिर दुआला में प्रति वर्ष घाटी के प्रमुख देवता श्रृंगा ऋषि के सम्मान में नवरात्र उत्सव के दौरान अष्टमी और नवमी को मनाए जाने वाली दुआला जात्र जिसे कोविड-19 के मध्य नजर इस वर्ष भी गत वर्ष की भांति सूक्ष्म तरीके से मनाने का निर्णय आम सहमति से मंदिर कमेटी ने एक आम सभा आयोजन करके 13 अप्रैल को ले लिया है, जिसकी अध्यक्षता मंदिर कमेटी प्रधान विनोद कुमार और माता अंबिका के कारदार ने की।

इस बैठक में नगर पंचायत बंजार की अध्यक्षा आशा शर्मा, उपाध्यक्ष प्रकाश वशिष्ठ व संबंधित वार्ड के पार्षद महेंद्र शर्मा, मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों डा. कौशल, व्यापार मंडल बंजार के प्रधान विजय ठाकुर, प्रदीप गुप्ता, चमन शर्मा,कमलजीत सहित अनेक पुरुष व महिला पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई कोविड-19 की एसओपी के तहत सूक्ष्म स्तर पर मनाने का निर्णय अंबिका माता मंदिर कमेटी बंजार ने सर्व सहमति से ले लिया है, लेकिन देव परंपरा को सूक्ष्म तरीके से निभाने के लिए मंदिर कमेटी अंबिका माता वंजार ने घाटी की पांच कोठी के प्रमुख देवता श्रृंगा ऋषि को आमंत्रित करने के लिए मंदिर कमेटी की ओर से कमेटी प्रधान और कारदार सहित कमेटी सदस्य टीसी मंहत व गुलशन कुमार को अधिकृत किया गया था, जिन्होंने 17 अप्रैल को वागी मंदिर पहुंच कर श्रृंगा ऋषि के कारदार विरेंद्र सिंह व देवता कारकूनों से माता अंबिका और देवता शृंगा ऋषि की वर्षों पुरानी देव परंपरा को निभाने के लिए देव निशान सहित 30 से 40 की संख्या में देवता कारकूनों और देवलुओं को अष्टमी के दिन के लिए आमंत्रित किया है। बताते चलें की देवपरंपरा के निर्वहन के लिए देवता घटोत्कच सिधवांं भी अम्बिका माता मंदिर दुआला पहुंचते हैं। इस वर्ष देवता घटोत्कच का भी देव निशान सहित सुक्ष्म रूप से देवता कारकूनों और देवालुओं को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App