एयरपोर्ट अथारिटी से मुलाकात करेगा विशेष प्रतिनिधिमंडल

By: Apr 15th, 2021 12:55 am

स्टाफ रिपोर्टर — भुंतर
प्रदेश के सबसे पुराने कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर के विस्तार प्रोजेक्ट व एयरपोर्ट के लिए हवाई सेवाओं में ईजाफा करने के लिए कुल्लू सदर विधायक व प्रतिनिधि एयरपोर्ट अथॉरिटी से जल्द मुलाकात करेंगे। प्रतिनिधिमंडल भुंतर एयरपोर्ट के लंबित मसलों को उठाएंगे और इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की मांग उठाएंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार के साथ भी इस मामले को गंभीरता से उठाया जाएगा। भुंतर एयरपोर्ट की सलाहकार समिति ने इसका निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले भुंतर एयरपोर्ट में हुई विशेष बैठक में इसका फैसला लिया है। इस बैठक की अध्यक्षता कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने की तो एयरपोर्ट निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने इस दौरान एयरपोर्ट के मसलों सबके सामने रखा।

बैठक के दौरान यात्रियों की सुविधाओं में सुधार, हवाई अड्डे पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने तथा हवाईअड्डे के विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा की गई। इस दौरान सलाहकार समिति ने कहा कि जल्दी ही एक प्रतिनिधिमंडल नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अलावा एयर इंडिया प्रबंधन व पवन हंस प्रबंधन से मिलेगा। इस दौरान भुंतर एयपोर्ट के मामलों को उठाया जाएगा। बता दें कि भुंतर एयरपोर्ट के लिए केंद्र सरकार ने विस्तार प्रोजैक्ट को हामी तो भरी है, लेकिन सालों से यह कार्य लटका हुआ है और इसके कारण पर्यटन एजेंसियों में निराशा भी है। इसके अलावा भुंतर एयरपोर्ट के लिए उड़ानें भी कम हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App