शेयर बाजार 11 सप्ताह के निचले स्तर पर

By: Apr 21st, 2021 12:05 am

मुंबई — कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन बिकवाली हावी रही, जिससे बीएसई का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब आधा फीसदी टूटकर 11 सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर आ गया। सेंसेक्स 243.62 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,705.80 अंक पर बंद हुआ जो 29 जनवरी के बाद का निचला स्तर है।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.05 अंक यानी 0.44 प्रतिशत फिसलकर पहली फरवरी के बाद के निचले स्तर 14,296.40 अंक पर रहा। बाजार में शुरू में तेजी रही, लेकिन दोपहर बाद दिग्गज कंपनियों में बिकवाली हावी हो गई। आखिरी घंटे में सेंसेक्स और निफ्टी का ग्राफ तेजी से नीचे उतरा, जबकि मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशक लिवाल रहे।

बीएसई का मिडकैप 0.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,865.98 अंक पर और स्मॉलकैप भी 0.49 प्रतिशत चढ़कर 20,775.50 674.07 अंक पर पहुंच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के अढ़ाई लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

इससे निवेशकों का विश्वास कमजोर हुआ है। सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट ने साढ़े चार प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान उठाया। एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचडीएफसी के शेयरों में भी तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। बजाज फिनसर्व का शेयर साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ा।

एशियाई शेयर बाजारों में मिश्रित रुख रहा। जापान का निक्केई 1.97 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.13 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.68 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.92 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.66 प्रतिशत टूट गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App