टैंक ओवरफ्लो तो कटेगा कनेक्शन

By: Apr 21st, 2021 12:02 am

नाहन में जल शक्ति विभाग ने गर्मियों के चलते जारी की चेतावनी, शहर में हैं 11 हजार के आसपास उपभोक्ता

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – नाहन
गर्मियों की दस्तक के साथ ही अब जल शक्ति विभाग ने नाहन शहर में ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है जो लोग गर्मियों में पानी की वेस्टेज करेंगे। नाहन शहर में जिन लोगों के घरों पर रखे पानी के स्टोर टैंक ओवर फ्लों होंगे उन लोगों पर अब कड़ी कार्रवाई होगी। जल शक्ति विभाग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं तथा शहर के लोगों को इस बारे में नोटिस व सूचनाएं जारी कर पहले लोगों से आग्रह किया गया है कि सभी लोग अपने-अपने घरों पर लगाए गए पानी के स्टोर टैंक की ओवर फ्लो को तुरंत प्रभाव से रोक दें अन्यथा ऐसे उपभोक्ताओं के पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इसके लिए बकायदा नाहन शहर में जल शक्ति विभाग के कर्मियों को पानी की सप्लाई के साथ ही शहर की गलियों में निगरानी के लिए भेजा जाएगा। जिन लोगों के घर की छत पर रखा गया पानी का स्टोर टैंक ओवर फ्लो होगा उन लोगों के कनेक्शन को तुरंत प्रभाव से काट दिया जाएगा। ऐसे लोगों पर कनेक्शन कटने के साथ-साथ अढ़ाई हजार रुपए तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी कहा है कि कोई भी व्यक्ति पानी को व्यर्थ न गवाएं। इसके अलावा नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल भी जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं । ऐसे में जल शक्ति विभाग अब अलर्ट मोड पर आ गया है। गौर हो कि जल शक्ति विभाग द्वारा बकायदा नाहन शहर के उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर चुकी है, जिसमें स्पष्ट तौर पर जल शक्ति विभाग ने कहा है कि उपभोक्ताओं के पानी के स्टोर टैंक को यदि ओवर फ्लो पाया जाता है तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। गौर हो कि नाहन शहर में पीने के पानी की अकसर किल्लत रहती है। गिरि नदी से पानी की सप्लाइ से लोगों कोराहत है। अब गर्मियों की दस्तक से पहले ही जल शक्ति विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते उपभोक्ताओं द्वारा अपने पानी के स्टोर टैंक पर ओवर फ्लो को रोकने के लिए फलोटिंग वॉल नहीं लगाया तो ऐसे लोगों के तुरंत प्रभाव से कनेक्शन काट दिए जाएंगे। शहर में जल शक्ति विभाग के करीब 11 हजार के आसपास पानी के कनेक्शन हैं। उधर इस संबंध में अधिशाषी अभियंता ईं. मनदीप सिंह ने बताया कि गर्मियों की दस्तक से पूर्व ही लोगों को पेयजल को लेकर जागरूक किया जा रहा है। यदि किसी भी उपभोक्ताओं के घरों पर रखे गए पानी के स्टोर टैंक से सप्लाई के दौरान पानी ओवर फ्लो होता है तो ऐसे लोगों के पानी के कनेक्शन काट दिया जाएगा। अढ़ाई रुपए तक का जुर्माना भी वसूला जाएगा। पानी को व्यर्थ गंवाने की बजाय जरूरतमंद को पानी मिले यह प्रयास होने चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App