अष्टमी पर माता बालासुंदरी में लगा श्रद्धालुओं का तांता

By: Apr 21st, 2021 12:38 am

उत्तर भारत की प्रमुख शक्तिपीठ में सैकड़ों भक्तों ने माता के दर पर नवाया शीश, 620365 की राशि मां के चरणों में की भेंट

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- त्रिलोकपुर
उत्तर भारत की प्रमुख शक्तिपीठ माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र के अष्टमी को देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। जिला प्रशासन द्वारा माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में प्रवेश को लेकर तय किए गए नियमों के तहत श्रद्धालुओं ने प्रवेश किया। इस दौरान मंदिर न्यास के कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों द्वारा बकायदा श्रद्धालुओं को चैक किया जा रहा था। मंगलवार को अष्टमी के दिन देश के विभिन्न राज्यों से करीब 1900 श्रद्धालुओं ने माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में शीश नवाकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालुओं द्वारा इस दौरान 6,20,365 रुपए की नकद राशि मां के चरणों में अर्पित की गई। 975 ग्राम चांदी भी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में चढ़ाई गई। गौर हो कि माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र का मेला 13 अप्रैल से शुरू हो रहा है। अब तक मंदिर में करीब 46 लाख के आसपास की नकदी श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई जा चुकी है। जबकि भारी मात्रा में चांदी व सोना भी श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में अर्पित किया जा चुका है।

गौर हो कि कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर त्रिलोकपुर में किसी भी प्रकार के भंडारे, प्रसाद वितरण, कीर्तन, जागरण, मुंडन आदि पर प्रतिबंद्ध है। इसके अलावा मंदिर में भोग चढ़ाने व मूर्तियों को छूने पर भी पाबंदी लगाई गई है। ऐसे में श्रद्धालुओं द्वारा निर्धारित नियमों के पालन के बाद ही मंदिर में शीश नवाया जा रहा है। गौर हो कि उत्तर भारत की प्रमुख शक्तिपीठ माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में नवरात्र के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश के विभिन्न राज्यों से शीश नवाने पहुंचते थे, परंतु इस बार कोरोना संक्रमण के चलते श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम हो गई है। इसका एक कारण यह भी है कि पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में कोरोना की स्थिति ओर विकराल हो चुकी है, जबकि त्रिलोकपुर में अधिकांश श्रद्धालु पंजाब व हरियाणा से ही आते थे। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब साढ़े तीन सौ सुरक्षा बल की तैनाती की गई है जो मंदिर के चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखे हुए है। उधर उपायुक्त सिरमौर एवं मंदिर आयुक्त डा. आरके परूथी ने बताया कि अष्टमी को त्रिलोकपुर मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरे कोरोना नियमों के तहत हुआ। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को विशेष हिदायतें जारी की गई हैं। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा भी श्रद्धालुओं को कोरोना एसओपी का पालन को लेकर जागरूक किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App