दयाल होटल में ‘द स्पाइस किचन सुविधा शुरू

By: Apr 15th, 2021 12:55 am

ऊना-नंगल मार्ग पर लोगों को मिलेगा लजीज खाना, चाइनीज-अमेरिकन फूड की भी सुविधा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ऊना
खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए ऊना में एक नया फूडकोर्ट डेस्टीनेशन तैयार है। ऊना-नंगल मार्ग पर दयाल होटल ने रूम व बैंक्टि हाल सुविधा के साथ-साथ अब फैमिली रेस्टोरेंट सेवाएं भी शुरू कर दी है। दयाल होटल ने लेटेस्ट ट्रेंडस के साथ ‘द स्पाइस किचन सुविधा शुरू की है। इसमें कस्टमर को इंडियन, चाइनीज, अमेरिकन, मैक्सिन व अन्य देशों के प्रमुख व्यंजन मिलेंगे। वहीं, ‘द क्रस्ट ओपन एयर फूडकोर्ट में इंडियन चाट, साउथ इंडियन, चाइनीज, पिज्जा, पास्ता, शेक्स, माकटेल इत्यादि लजीज स्नेक्स के लाइव काउंटर की सुविधा दी गई है। ऊना के प्रसिद्ध व्यवसायी हरदयाल जैतक के पुत्र पवन जैतक व पौत्र आयुष जैतक ने दयाल होटल के रूप में नया वेंचर शुरू किया है। होटल में 24 लग्जरी कमरें, बैंक्टि हाल, रेस्टोरेंट व लाइव फूड कोर्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। होटल में रूम्स को आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसमें कस्टमर की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। जबकि नवरात्र के दौरान रेस्टोरेंट सुविधा को भी एड किया गया है। ‘द स्पाइस किचन रेस्टोरेंट में राजस्थानी लाल मास, कार्नचीज लालीपाप, फ्यूजन डोसा, चिकन टिक्का मसाला, स्पेशल काजू करी, तंदूरी दाल मखनी, जंगली रोटी, चूर चूर नान, पिज्जा ऑन फायर इत्यादि व्यजंन दयाल होटल को फूड आईटम में सबसे आगे खड़ा कर रहे है।
क्वालिटी सर्वोच्च प्राथमिकता
दयाल होटल के एमडी पवन जैतक व निदेशक आयुष जैतक ने बताया कि उनका परिवार 1962 से कारोबार कर रहा है तथा इस दौरान कभी भी फूड क्वालिटी से समझौता नही किया गया। उन्होंने कहा कि होटल में रूम्स, बैंक्टि हाल, किटी हाल, रेस्टोरेंट व फूड र्कोर्ट की सुविधा उपलब्ध है। शीघ्र ही द रीप्ले बार भी कस्टमरज के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनाग्रल आफर के तहत रेस्टोरेंट में सभी कस्टमर को पहले सप्ताह 10 प्रतिशत का विशेष डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App