बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरा युवक

By: Apr 19th, 2021 12:16 am

नालटी में पेश आया दर्दनाक हादसा, अस्पताल पहुंचाने से पहले तोड़ा दम

निजी संवाददाता—गलोड़
ग्राम पंचायत नालटी के आने वाले नालटी क्षेत्र में शनिवार रात के समय एक प्रवासी की तीन मंजिला भवन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। पौडिय़ों पर अचानक पैर फिसलने के कारण यह हादसा पेश आया है। बुरी तरह घायल व्यक्ति को परिजन उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर ले गए, लेकिन यहां जांच के दौरान ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान कलमबद्ध करने के उपरांत पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सौंप दिया है।

वहीं मृतक का बिसरा जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला ओला के गांव पैगा का निवासी राम सिंह 23 नालटी में किराए के मकान में रह रहा था। वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। यहां उसके भाई सहित अन्य परिजन भी किराए के मकान में रहते हैं, लेकिन सभी अलग-अलग किराए के भवन में रहते हैं। शनिवार रात के समय राम सिंह का पांव अचानक पौडिय़ों से फिसल गया तथा वह तीन मंजिला भवन से नीचे आ गिरा। बड़ी ऊंचाई से गिरने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया तथा उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि परिजन इसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज लेकर आए लेकिन चिकित्सकों ने जांच के दौरान ही इसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन का कहना है कि व्यक्ति की गिरकर मौत हुई है। बिसरा जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App