तिबेतन महिलाओं ने जरूरतमंदों को बांटे राशन-कपड़े

By: Apr 29th, 2021 12:21 am

निजी संवाददाता — रिवालसर
रिवालसर में तिब्बती समुदाय के लोगों ने धर्म गुरु पंचेन लामा का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया। उनके जन्मदिवस के बाद उनकी दीर्घ आयु को लेकर गरीबों में राशन व कपड़े आदि के दानपुण्य का क्रम जारी है।

इसी क्रम में रिवालसर तिब्बती महिला मंडल की सदस्यों ने महिला मंडल प्रधान लाएंग की अगवाई में मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर के संगम स्थल जाहू में गरीब लोगों को दो क्विंटल चावल, दो क्विंटल आटा, 50 किलो दाल, 25 किलो चीनी, नमक व कपड़े बांटे गए। इस मौके पर तिब्बती महिलाओं ने उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण गरीब परिवारों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है। ् ऐसे में गरीब परिवारों को मदद करने का हमारे लिए सुनहरा मौका है। बता दें कि धार्मिक गुरु दलाई लामा के बाद तिब्बत के दूसरे सबसे प्रभावशाली धर्म गुरु पंचेन लामा हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App