भारत की दो और महिला पहलवानों अंशु और सोनम ने हासिल किया टोक्यो ओलम्पिक का कोटा

By: Apr 10th, 2021 2:40 pm

दिल्ली- भारत की दो और महिला पहलवानों अंशु मलिक (57 किग्रा) तथा सोनम मलिक (62 किग्रा) ने कजाकिस्तान के अल्माटी में एशियन ओलम्पिक क्वालीफायर में अपने-अपने वजन वर्गों के फ़ाइनल में पहुंचकर इस साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक के लिए कोटा हासिल कर लिया है।

भारत के टोक्यो ओलम्पिक में कुश्ती में कुल वजन वर्गों की संख्या इसके साथ ही छह पहुंच गयी है। इससे पहले तक पुरुष फ्री स्टाइल वर्ग में बजरंग पुनिया (65), रवि दहिया (57)और दीपक पुनिया (86) तथा महिला वर्ग में विनेश फोगाट (53) ने विश्व चैंपियनशिप में अपने पदक जीतने के प्रदर्शन की बदौलत ओलम्पिक कोटा हासिल किया था।

अंशु ने 57 किग्रा वर्ग में कोरिया की पहलवान को 10-0 से, दूसरे राउंड में कजाकिस्तान की पहलवान को 10-0से और सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की पहलवान को 12-2 से हराया। अंशु का फ़ाइनल में मंगोलिया की पहलवान से मुकाबला होगा
सोनम ने 62 किग्रा वर्ग में पहले राउंड में चीन की पहलवान को 5-2 से, दूसरे राउंड में ताइपे की पहलवान को 11-0 से, सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की पहलवान को 9-6 से हराया तथा फ़ाइनल में अब उनका मुकाबला चीन की पहलवान से होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App