लैब टेक्रीशियन को डेपुटेशन पर भेजने से खफा

By: Apr 20th, 2021 12:10 am

तकनीशियन को गलोड़ भेजने से भोरंज अस्पताल में लोगों को हो रही परेशानी, पांच महीने से नहीं हो रहे एक्स-रे

निजी संवाददाता—भोरंज
उपमंडल भोरंज के सिविल अस्पताल में डाक्टरों की तादाद निरंतर बढ़ रही है और अस्पताल के भवन का काम भी जोरों पर है, लेकिन फिर भी अस्पताल में अव्यव्यस्थाओं का आलम बना हुआ है और अस्पताल पहले ही जहां स्टाफ की कमी से जूझ रहा हैं वहीं अस्पताल के स्टाफ को डेपुटेशन पर इधर-उधर लगाया जा रहा है जिससे लोगों को भारी मुसीबतों से जूझना पड़ रहा है। बताते चलें के भोरंज अस्पताल में दो लैब टेक्नीशियन हैं जिनमें से एक को भोरंज अस्पताल से 65 किलोमीटर दूर गलोड़ में डेपुटेशन पर भेज जा रहा है। अभी हाल ही में एक टेक्रीशियन वहां ड्यूटी करके आया है अब दूसरे के आर्डर भी हो गए हैं। हैरत की बात तो यह है कि गलोड़ के नजदीक अस्पताल हमीरपुर, नादौन, बड़सर से भी लैब टेक्नीशियन को डेपुटेशन पर लगाया जा सकता है। भोरंज की 39 पंचायतों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने वाले एकमात्र सिविल अस्पताल भोरंज में पिछले लगभग पांच माह से एक्स-रे की सुविधा बंद है जिससे लोगोंं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्र के लोगों बीडीसी चेयरमैन राजेंद्र गारला, सोनू, मान चंद, विनोद, राजीव, धर्म चंद, राधिका आदि ने कहा है कि चिकित्सक न होने से उन्हें निजी लैबों में एक्स-रे करवाने पड़ रहे हैं। इस कारण उन्हें अधिक रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। इन्होंने संबंधित विभाग से मांग की है कि लैब टेक्नीशियन के गलोड़ डेपुटेशन के ऑर्डर को कैंसिल किया जाए ताकि भोरंज अस्पताल में लोगों को असुविधा न हो। लोगों का कहना है कि हमीरपुर अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नौ पोस्टें हंै लेकिन वहां पर दस रेडियोलॉजिस्ट कार्यरत हैं। जिसमें एक को भोरंज अस्पताल में डेपुटेशन पर डिप्युट किया है, लेकिन उसे भी हामीरपुर अस्पताल से रिलीव नहीं कर रहे हंै। जिससे भोरंज अस्पताल में लोगों को एक्स-रे करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, बीएमओ भोरंज डा. ललित कालिया नेे कहा कि भोरंज अस्पताल में दो लैब टेक्नीशियन हैं उनमें से कभी तो कभी दूसरे को डेपुटेशन पर गलोड़ अस्पताल में भेज जा रहा है जिससे भोरंज अस्पताल में करोना टेस्ट व अन्य टेस्ट लोगों को परेशानी हो रही है। साथ ही एक्स-रे के लिए सुविधाओं में दिक्कत आ रही है। भोरंज अस्पताल में डेपुटेशन पर रेडियोलॉजिस्ट डिप्युट किया है लेकिन उसे हामीरपुर अस्पताल से रिलीव नहीं कर रहे हंै। इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है और जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App